पाक क्रिकेट बोर्ड ने भारत पर ठोका 500 करोड़ का दावा, अनुराग बोले- कुछ नहीं देंगे

पाक क्रिकेट बोर्ड ने भारत पर ठोका 500 करोड़ का दावा, अनुराग बोले- कुछ नहीं देंगे
पाक क्रिकेट बोर्ड ने भारत पर ठोका 500 करोड़ का दावा, अनुराग बोले- कुछ नहीं देंगे
हाईलाइट
  • अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत किसी भी हालत में PCB को एक पैसा भी नहीं देगा।
  • ठाकुर ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आरोप बिलकुल गलत।
  • राजीव शुक्ला ने कहा पाकिस्तान में मैच खेलने जाने के लिए हमें भारत सरकार की सहमती की भी जरूरत है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत किसी भी सूरत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक पैसा भी नहीं देगा। ठाकुर ने कहा कि सिर्फ भारत ही क्यों, ऐसे कई देश हैं जो पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आरोप किसी भी तरह से सही है। बता दें कि PCB ने हाल ही में BCCI के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने भारत पर दो बार द्विपक्षीय सीरीज रद्द करने के लिए 500 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की है।

अनुराग ठाकुर ने कहा एक पैसा भी नहीं देगा भारत
ICC  ने 1 अक्टूबर को दोनों देशों के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सुनवाई रखी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि BCCI या क्रिकेट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स से किसी भी ऑफिशियल को ICC की इस सुनवाई में भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही न तो भारत को PCB से कोई सीरीज खेलने कि जरूरत है और न ही पैसे देने की।" 

अनुराग ने इससे पहले कहा था कि यह भारत और पाकिस्तान का आपसी मामला है। इसमें ICC को दखल देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "ICC हमें किसी देश से खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। अगर ICC हमपर कोई दबाव डालने की कोशिश करता है, तो हम भी जवाब देंगे और ICC को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। पाकिस्तान सबसे पहले आतंकवाद का खत्म करे, इसके बाद हम क्रिकेट खेलने पर विचार करेंगे।"

IPL चेयरमैन बोले आपसी बातचीत से हल निकाले भारत-पाक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। शुक्ला ने कहा, "ICC या एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा जब भी किसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच रखे गए हैं, हम खेले हैं। इस बार भी हमने एशिया कप एक तटस्थ स्थान पर खेला, मना नहीं किया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसे देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।"

शुक्ला ने कहा, "मेरा विचार है कि BCCI बनाम PCB विवाद को दोनों बोर्ड आपसी सहमति से हल निकाले। ICC को इसमें घसीटने का कोई औचित्य नहीं है और न ही ICC को इसमें दखल देना चाहिए। BCCI हमेशा पाक के साथ खेलना चाहता रहा है, लेकिन पाकिस्तान में कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसे उन्हें हल करनी की जरूरत है। पाकिस्तान में मैच खेलने जाने के लिए हमें भारत सरकार की सहमति की भी जरूरत है।"

क्या है BCCI vs PCB मामला
बता दें कि PCB ने भारत पर द्विपक्षीय सीरीज न खेलने को लेकर ICC में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने BCCI पर 500 करोड़ का जुर्माना ठोका है। PCB ने कहा है कि 2014 में BCCI के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन, अनुराग ठाकुर और पूर्व BCCI सचिव संजय पटेल ने एक MoU साइन किया था। इस कथित MoU में BCCI ने भारत-पाक के बीच आठ साल (2015-2023) में छह द्विपक्षीय सीरीज निर्धारित किए गए थे। इस कथित MoU के अनुसार पाकिस्तान 2015/16 में पहली सीरीज की मेजबानी करने वाला था। 

इस मामले की सुनवाई के लिए BCCI ने ब्रिटेन स्थित इंटरनेशनल लॉ फर्म के हर्बट स्मिथ फ्रीहिल्स और खेल विवादों के विशेषज्ञ इयान मिल को हायर किया है। वहीं BCCI ने श्रीनिवासन, ठाकुर और पटेल को गवाह के तौर पर पेश करने की बात कही थी। हालांकि श्रीनिवासन और ठाकुर ने इस सुनवाई में पेश होने से मना कर दिया है। इसके बाद बोर्ड ने इन दोनों की जगह IPL के पूर्व CEO सुंदर रमन और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद को गवाह के तौर पर पेश करेगी।

Created On :   30 Sep 2018 12:40 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story