भारत को पछाड़ ICC वनडे रैंकिंग में TOP पर पहुंची इंग्लैंड

india slips to number two and england became number one in icc odi rankings
भारत को पछाड़ ICC वनडे रैंकिंग में TOP पर पहुंची इंग्लैंड
भारत को पछाड़ ICC वनडे रैंकिंग में TOP पर पहुंची इंग्लैंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. ICC द्वारा जारी ताजा वन डे रैंकिंग में इंग्लैण्ड 125 अंक हासिल कर भारत को पीछे छोड़ पहले स्थान पर आ गया है। भारत एक अंक गंवाकर 122 अंको के साथ दूसरे पायदान पर लुढ़क गया है। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) ने अपनी वन डे रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी, जिसमें इंग्लैण्ड 8 पॉइंट्स की बढ़त के साथ भारत को हटा पहले पायदान पर आ गया है। साल 2013 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैण्ड की टीम वन डे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। ईओन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैण्ड टीम ने लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। 

खराब सत्र का फायदा
ताजा रैंकिंग में आईसीसी ने साल 2014-15 को अपनी गणना में शामिल नहीं किया है, जबकि अगले दो वर्षों का आंकलन 50 प्रतिशत जोड़ा गया है।  
बाता दें की टीम का प्रदर्शन साल 2014-15 में काफी खराब रहा था, जिसमे इंग्लैण्ड 25 मैचों में से केवल 7 में ही जीत दर्ज कर सकी थी। ईओन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम, 2015 विश्वकप में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के हाथो 15 रनों से मैच गवांकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 अंको का नुकसान हुआ है, जिसके कारण वह 104 अंको के साथ पांचवे नंबर पर आ गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका को 4 पॉइंट्स का नुकसान हुआ जिससे उसके 113 और न्यूज़ीलैण्ड 2 अंको के नुकसान के साथ 112 रेटिंग पॉइंट्स लेकर तीसरे और चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं।  

टेस्ट में भारत अब भी शीर्ष पर
इससे पहले आईसीसी ने मंगलवार 1 मई को अपनी टेस्ट रैंकिंग भी जारी की, जिसमे भारत 125 रेटिंग अंको के साथ अपनी जगह पहले नंबर पर बनाए हुए है। भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका 112 अंक लेकर दुसरे स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया 106 अंक हासिल कर तालिका में तीसरे स्थान पर है। टेस्ट रैंकिंग की गणना में भी आईसीसी ने सत्र 2014-15 में को नहीं जोड़ा है और 2015-16, 2016-17 के प्रदर्शन का 50 फीसदी लिया गया है।

 

 

Created On :   2 May 2018 1:24 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story