फिक्स था भारत-श्रीलंका टेस्ट, अल जजीरा की डॉक्यूमेंट्री में दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंडिया-श्रीलंका टेस्ट मैच के पिच फिक्सिंग मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल अल-जजीरा टीवी नेटवर्क ने "क्रिकेट मैच फिक्सर्स" नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री में दावा किया गया है कि जुलाई 2017 में इंडिया-श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच की पिच फिक्स थी। गॉल के ग्राउंड्समैन को पिच से छेड़छाड़ करने के लिए पैसे दिए गए थे। इस डॉक्यूमेंट्री को रविवार रात 10 बजे से ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
पिच फिक्सिंग के लिए ग्राउंड्समैन को पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री में महाराष्ट्र की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके रॉबिन मॉरिस दावा करते दिख रहे हैं कि पिच से छेड़छाड़ करने के लिए उन्होंने गाले के ग्राउंड्समैन को पैसे दिए थे। वहीं गाले स्टेडियम के असिस्टेंट मैनेजर और ग्राउंड्समैन थरंगा इंडिका कहते है कि वह पिच को मनमुताबिक तैयार कर सकते हैं।
Al Jazeera"s Investigative Unit has revealed how criminals fixed two Test matches - the highest level of international cricket - and were planning to fix a third https://t.co/aWr7LBuG76 pic.twitter.com/lggCgn6OQS
— AJE Sport (@AJE_Sport) May 26, 2018
ड्रा के लिए बना सकते हैं पिच
इतना ही नहीं वह यह भी दावा करते नजर आ रहे हैं कि वह पिच को ड्रा के लिए बना सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच की पिच को भी गेंदबाजों के मुताबिक उन्होंने तैयार किया था। अलजजीरा का यह स्टिंग ऑपरेशन रविवार को प्रसारित होगा लेकिन इसकी झलकियां कतर स्थित इस चैनल ने ऑनलाइन पोस्ट की हैं।
ICC कर रही जांच
ICC के महाप्रबंधन (भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई) एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा, ‘हमने अब तक मिली सीमित जानकारी के आधार पर अपने सदस्य देशों के भ्रष्टाचार निरोधक सहकर्मियों के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अनुरोध किया है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार से जुड़े सारे सबूत और सहायक सामग्री हमें मुहैया कराई जाए ताकि हम पूरी जांच कर सके।’
304 रन से जीता था भारत
बता दें कि इंडिया-श्रीलंका के जिस टेस्ट मैच की बात की जा रही है उसे 26 से 29 जुलाई 2017 को गाले के मैदान पर खेला गया था। इस मैच को भारत ने 304 रन से जीता था। भारत ने इस मैच की पहली पारी में 600 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 190 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 153 रन ठोके थे।
श्रीलंका ने बनाए थे 291 और 245 रन
अजिंक्य रहाणे (57), रविचंद्रन अश्विन (47) और हार्दिक पांड्या (50) ने भी शानदार पारी खेली थी। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप को 6, जबकि लाहिरू कुमारा को 3 विकेट मिले। दूसरी पारी भारत ने तीन विकेट पर 240 के स्कोर पर घोषित की जिसमें कप्तान विराट कोहली ने नाबाद शतक बनाया। श्रीलंकाई टीम 291 और 245 रन ही बना सकी।
Created On :   26 May 2018 8:51 PM IST