धर्मशाला वनडे के लिए पहुंची टीम, पत्नी के साथ आए भुवनेश्वर और रोहित

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच के लिए दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच गई हैं। सबसे पहले दोपहर करीब 12.05 बजे श्रीलंका की टीम कैप्टन तिसारा परेरा की अगुवाई में विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद करीब 12.55 बजे भारतीय टीम का विमान भी गगल एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दोनों टीमों को बस में होटल द पवेलियन पहुंचाया गया। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रविवार को सुबह 11:30 बजे से खेला जाना है।
कांगड़ा एयरपोर्ट पर एचपीसीए के पदाधिकारियों टीम के खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। श्रीलंका की टीम ने धर्मशाला पहुंचने के बाद पहले दिन होटल द पवेलियन में आराम फरमाया जबकि भारतीय टीम के खिलाड़ी दोपहर 3 बजे मैदान में अभ्यास के लिए उतरे। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने नैट प्रेक्टिस की जबकि मैदान में भी अभ्यास किया। शुक्रवार को दोनों टीमें अलग-अलग समय में मैदान में अभ्यास के लिए उतरेंगी।
23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी पत्नी नूपुर नागर के साथ धर्मशाला पहुंचे हैं। शादी के बाद पहली बार वह अपनी वाइफ के साथ टीम इंडिया से जुड़े हैं।
इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ धर्मशाला पहुंचे हैं। इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिए जाने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।
भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी टीम के साथ-साथ धर्मशाला पहुंचे। बता दें कि इस वनडे सीरीज से पहले भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से करारी शिकस्त दी है। कोच चाहेंगे की भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप करे।
नेट प्रेक्टिस में एमएस धोनी ने जमकर पसीना बहाया। एमएस धोनी हाल ही मैं कश्मीर दौरे से वापस लौटे हैं। टेस्ट से संन्यास ले चुके धोनी टेस्ट सीरीज के दौरान कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे।
Created On :   8 Dec 2017 12:14 AM IST