BCCI के आगे झुका साउथ-अफ्रीका, पहला मैच 5 जनवरी को ही होगा

india tour to south africa schedule finalised first match will be played on 5 january
BCCI के आगे झुका साउथ-अफ्रीका, पहला मैच 5 जनवरी को ही होगा
BCCI के आगे झुका साउथ-अफ्रीका, पहला मैच 5 जनवरी को ही होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम अपने साल की शुरुआत साउथ अफ्रीका टूर से करेगी और इस सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। कई दिनों तक माथापच्ची करने के बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और साउथ अफ्रिकन क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने दोनों टीमों के बीच होने वाली इस बायलेटरल सीरीज का कार्यक्रम तय कर ही लिया। 5 जनवरी से सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमें प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। इससे पहले साउथ अफ्रीका 4 जनवरी से सीरीज शुरु करने की मांग कर रहा था, लेकिन BCCI अपनी बात पर अड़ा रहा। 

क्या है पूरा कार्यक्रम? 

24 दिसंबर को श्रीलंका के साथ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में 28 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंचेगी। इसके बाद दोनों टीमें 30-31 दिसंबर को दो दिन का प्रैक्टिस मैच खेलेंगी। सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी और पहला मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका टूर के दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच, 6 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे, ये अभी डिसाइड होना बाकी है। 

BCCI के आगे झुका CSA

दरअसल, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) 4 जनवरी से सीरीज की शुरुआत करने की बात कह रहा था। ताकि ज्यादा से ज्यादा टिकटें बिक सके और कमाई हो सके। साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में छुट्टियां है और CSA का मानना है कि छुट्टियों के दौरान मैच की ज्यादातर टिकटें बिक जाती हैं। लेकिन BCCI ने साफ कह दिया था कि इंडिया टीम दिसंबर के आखिरी हफ्ते से पहले साउथ अफ्रीका नहीं पहुंच पाएगी। इसके अलावा BCCI ये भी चाहता था कि टीम को थोड़ा ब्रेक मिले और दोनों टीमें सीरीज से पहले एक प्रैक्टिस मैच भी खेले ताकि टीम की तैयारी हो सके। 

Created On :   21 Sept 2017 11:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story