दूसरे टी-20 के लिए गुवाहाटी पहुंची दोनों टीमें, कुछ इस तरह हुआ स्वागत

India vs Australia both teams reached Guwahati for second T-20 match
दूसरे टी-20 के लिए गुवाहाटी पहुंची दोनों टीमें, कुछ इस तरह हुआ स्वागत
दूसरे टी-20 के लिए गुवाहाटी पहुंची दोनों टीमें, कुछ इस तरह हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को असम के गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के लिए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों की टीमें रविवार को पहुंच गई है। दोनों टीमों का यहां पर जिस तरह से स्वागत हुआ, उसे देखकर खिलाड़ी भी चौंक गए। शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि गुवाहाटी में उनका इस तरह से स्वागत-सत्कार किया जाएगा। यहां पहुंचते ही उनके फैंस ने उन्हें बांस से बनी "टोपी" पहनाकर स्वागत किया। अपने इस स्वागत की फोटो खिलाड़ियों ने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किया। 

"जापी" कहते हैं बांस से बनी इस टोपी को

दूसरे टी-20 के लिए दोनों देशों की टीम जब रविवार को गुवाहाटी पहुंची तो यहां उनका स्वागत असमिया तौर-तरीके से किया गया। लोगों ने उनका स्वागत बांस से बनी बड़ी-बड़ी टोपियां पहनाकर किया। इस टोपी को असम में "जापी" कहा जाता है और ये टोपी असम की न सिर्फ पहचान है, बल्कि संस्कृति भी है। एयरपोर्ट पर "जापी" पहनने का खास मौका न सिर्फ इंडियन प्लेयर्स को मिला, बल्कि ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को भी इस खास मेजबानी को देखने का मौका मिला। टी-20 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभाल रहे डेविड वॉर्नर ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और शुक्रिया कहा। "जापी" को बांस से बनाया जाता है और यहां के लोग अपने मेहमानों का स्वागत जापी पहनाकर ही करते हैं। इससे पहले भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंचे थे, तो उनका स्वागत भी "जापी" पहनाकर किया गया था।  

बारसपारा स्टेडियम में होगा दूसरा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा। गुवाहाटी में 7 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इससे पहले यहां पर आखिरी बार 2010 में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था। इस मैच को इंडिया टीम ने 40 रनों से जीत लिया था। इस स्टेडियम में 37 हजार दर्शकों के बैठने की कैपिसिटी है। दूसरे टी-20 के साथ ही इस स्टेडियम का उद्घाटन भी होगा। इससे पहले 2010 में आखिरी मैच नेहरू स्टेडियम में खेला गया था। 

सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

गौरतलब है कि 3 टी-20 मैच की सीरीज में इंडिया टीम 1-0 से आगे चल रही है। 7 अक्टूबर को खेले गए पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 18.4 ओवर में 118 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से काफी देर तक मैच रुका रहा। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया को 6 ओवरों में 48 रन बनाने का टारगेट दिया गया, जिसे टीम इंडिया 5.3 ओवरों में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

Created On :   9 Oct 2017 11:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story