T-20 में ऑस्ट्रेलिया का हुआ सफाया, तो पाकिस्तान को होगा बड़ा नुकसान, जानें कैसे? 

India vs australia t20 series if India wins then they will reach second spot in icc t20 rankings
T-20 में ऑस्ट्रेलिया का हुआ सफाया, तो पाकिस्तान को होगा बड़ा नुकसान, जानें कैसे? 
T-20 में ऑस्ट्रेलिया का हुआ सफाया, तो पाकिस्तान को होगा बड़ा नुकसान, जानें कैसे? 

डिजिटल डेस्क, रांची। ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से हराने के बाद "विराट बिग्रेड" की निगाहें अब T-20 सीरीज पर भी कंगारुओं को बुरी तरह से हराने पर है। तीन मैचों की T-20 सीरीज का आगाज आज से हो रहा है और इस सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के गढ़ यानी "रांची" में होना है। टीम इंडिया के टेस्ट के बाद अब वनडे में भी नंबर-1 टीम बन गई है, लेकिन T-20 में वो 5वें नंबर की टीम है। यहां तक की पाकिस्तान जैसी टीम भी इंडिया टीम से ऊपर है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही है ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत मायने रखती है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने में कामयाब होती है, तो उसकी रैंकिंग में काफी सुधार होगा और इससे पाकिस्तान को बहुत बड़ा नुकसान होगा। 

कैसे पाकिस्तान को होगा नुकसान? 

इंडिया टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को 3 T-20 में क्लीन स्वीप कर देता है यानी 3-0 से इस सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब हो जाता है, तो टीम इंडिया की रैंकिंग में बहुत बड़ा उछाल आएगा। ICC की T-20 रैंकिंग के मुताबिक, टीम इंडिया अभी 116 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है और कंगारुओं का 3-0 से सफाया करने पर उसे 6 पॉइंट्स मिलेंगे। इस तरह से टीम इंडिया के 122 पॉइंट्स हो जाएंगे और वो दूसरे नंबर पर आ जाएगा। अभी दूसरे नंबर पर 121 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का सफाया करने के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान को पछाड़कर दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएगा। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का "क्लीन स्वीप" होने से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर आ जाएगी। जबकि 125 नंबर के साथ न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है। 

ऑस्ट्रेलिया जीती तो तीसरे नंबर पर होगी

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज में इंडिया टीम को 3-0 से हराने में कामयाब हो जाती है, तो ऑस्ट्रेलिया टीम T-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ जाएगी। अभी ऑस्ट्रेलिया टीम 110 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है। अगर कंगारू टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-0 से हरा देती है, तो उसे 10 पॉइंट्स मिलेंगे, जिसके बाद उसके 120 पॉइंट्स हो जाएंगे। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम 7वें नंबर से सीधे तीसरे नंबर पर आ जाएगी। 

Created On :   7 Oct 2017 8:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story