#INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा सबसे बड़ा झटका, भारत की आधी जीत पक्की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले ही मेहमान टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है। यह झटका इतना बड़ा है कि इससे भारतीय टीम की तकरीबन आधी जीत पक्की मानी जा रही है। इससे पहले भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 5 वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से हराकर आईसीसी की नबंर वन रैंकिंग पर काबिज हो गई है। सीरीज का पहला टी20 मैच शनिवार को रांची में खेला जाएगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ दाहिने कंधे में चोट के कारण पूरी टी-20 सीरीज से ही बाहर हो हए हैं। इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद थी कि वह भारत के खिलाफ जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाने का काम कर लेगी। कप्तान के बाहर हो जाने से अब ऐसा होना लगभग असंभव सा लग रहा है।
वार्नर के हाथों में कमान
जानकारी देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से बताया गया है कि अब स्टीव स्मिथ की जगह उपकप्तान डेविड वॉर्नर तीन टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे। जो भी लेकिन स्मिथ के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ा जाएगा। स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम बल्लेबाज स्तंभ माना जाता है और वह शीर्ष क्रम के साथ मध्यक्रम में टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने का काम करते हैं।
स्मिथ की जगह मार्कस स्टोइनिस को टीम में जगह दी गई है। स्मिथ चोटिल होने के बाद इलाज और आराम करने के लिए अपने देश रवाना हो गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह अगले महीने होने वाली एशेज सीरीज तक फिट हो जाएंगे।
क्या कहते हैं डॉक्टर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर रिचर्ड सॉ ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते रविवार को हुए पांचवें वनडे में फील्डिंग के दौरान स्मिथ ने दाईं और डाइव लगाई थी। इस दौरान वह जमीन पर अपने कंधे के बल गिरे थे। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपने कंधे में दर्द की शिकायत की थी। इससे उन्हें बल्लेबाजी करने और गेंद को थ्रो करने में भी परेशानी हो रही थी।
इसके बाद स्मिथ ने रांची में एमआरआइ स्कैन करवाया और तब उन्हें अपने कंधे की गंभीर चोट की जानकारी मिली। आपको बता दें कि रांची में होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले अभ्यास के दौरान उन्हें अपने कंधे में दर्द का अहसास हुआ था और वह अस्पताल गए थे। फिलहाल, डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
Created On :   7 Oct 2017 5:49 PM IST