#INDvsAUS: मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया की बादशाहत खत्म

डिजिटल डेस्क, बैंग्लुरू। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को बैंग्लुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वॉर्नर-फिंच की 231 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया के सामने 335 रनों का टारगेट रखा। टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया को रहाणे और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया की रफ्तार धीमी हो गई। आखिरी ओवरों में टीम कुछ खास कमाल ही नहीं दिखा पाई, नतीजा टीम इंडिया ये मैच 21 रनों से हार गई। लगातार 9 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को जीत की आदत सी हो गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में टीम इंडिया का विजयरथ रोक दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गई।
टीम ने गंवाई बादशाहत
ऑस्ट्रेलिया से इंदौर वनडे में जीतने के बाद टीम इंडिया टी-20 के बाद वनडे रैंकिंग में भी पहले नंबर पर आ गई थी, लेकिन नंबर-1 का ताज टीम इंडिया ज्यादा दिनों तक नहीं संभाल नहीं पाई और सिर्फ 4 दिनों में ही उसे गंवा बैठी। ऑस्ट्रेलिया से चौथा वनडे हारने के बाद टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में फिसलर दूसरे नंबर पर आ गई है। चौथे वनडे से पहले टीम इंडिया के 120 रेटिंग पॉइंट्स थे और साउथ अफ्रीका के 119 रेटिंग पॉइंट्स थे। लेकिन इस मैच के हारने के बाद टीम इंडिया दोबारा से 119 रेटिंग पॉइंट्स पर आ गई। अब इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों के 119-119 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन पॉइंट्स के हिसाब से साउथ अफ्रीका (5,957) आगे है और टीम इंडिया दोबारा से दूसरे नंबर पर आ गई।
रिकॉर्ड से चूके कोहली
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले लगातार 9 मैच जीतते आ रही थी और चौथा भी अगर इंडिया जीत जाती तो ये उसकी लगातार 10वीं जीत होती। लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हो सका और टीम ये मैच हार गई। इसी के साथ विराट कोहली इंडिया टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब हो गए। टीम इंडिया धोनी और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में लगातार 9 मैच जीत चुकी है और कोहली भी टीम को लगातार 9 मैच जीताकर इन दोनों के बराबरी पर है। बता दें कि 14 नवंबर 2008 से 2009 तक धोनी की कप्तानी में टीम ने लगातार 9 मैच जीते थे।
6 बार रन आउट करा चुके हैं रोहित-कोहली
चौथे वनडे में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को रन आउट करा दिया, इसके बाद कई फैंस का गुस्सा कोहली पर भी फूटा। क्योंकि रोहित शर्मा अच्छा खेल रहे थे और रोहित के आउट होते ही कोहली भी चलते बने। दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को अब तक 6 बार रन आउट करा चुके हैं, जिसमें 2 बार रोहित शर्मा और विराट कोहली 4 बार आउट हो चुके हैं। इसमें खास बात ये है कि 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंग्लुरू में ही खेले गए वनडे में रोहित ने विराट को रन आउट करा दिया था।
Created On :   29 Sept 2017 10:45 AM IST