इंग्लैंड में 32 साल बाद रनों के लिहाज से मिली बड़ी जीत, भारत ने सीरीज में की वापसी

India vs England -5th day of Nottingham test- live score - live updates - biggest victory
इंग्लैंड में 32 साल बाद रनों के लिहाज से मिली बड़ी जीत, भारत ने सीरीज में की वापसी
इंग्लैंड में 32 साल बाद रनों के लिहाज से मिली बड़ी जीत, भारत ने सीरीज में की वापसी
हाईलाइट
  • इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से वापसी करेगी।
  • इंग्लैंड को जीत के लिए बनाना है 210 रन।
  • नॉटिंघम टेस्ट में जीत से एक विकेट दूर भारत।

डिजिटल डेस्क, नॉटिंघम। नॉटिंघम टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 32 साल में पहली बार रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। भारत की तरफ से दिए गए 521 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की पारी 317 ऑल आउट हो गई। 

इंग्लैंड की धरती पर भारत के पास 32 साल में पहली बार रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने का मौका है। भारतीय टीम ने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ कपिल देव की कप्तानी में लीड्स में 279 रनों से जीता था। इसके बाद लॉर्ड्स में 2014 में भारत ने इंग्लैंड को 95 रनों से मात दी थी। वैसे विदेशी धरती पर टीम इंडिया को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी विराट की कप्तानी में ही मिली थी, जब भारत ने 2017 में श्रीलंका को गॉल टेस्ट में 304 रनों से हराया था।

 रनों के लिहाज से विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत 

  • 1. गॉल टेस्ट (2017): श्रीलंका को 304 रनों से हराया
  • 2. लीड्स टेस्ट (1986): इंग्लैंड को 279 रनों से हराया
  • 3. कोलंबो टेस्ट (2015): श्रीलंका को 278 रनों से हराया  
  • 4. ऑकलैंड टेस्ट (1968): न्यूजीलैंड को 272 रनों से हराया
  • 5. ग्रोस इस्लेट टेस्ट (2016): वेस्टइंडीज को 237 रनों से हराया
     

Created On :   22 Aug 2018 6:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story