#INDvsNZ: कानपुर वनडे से पहले जानें, कैसा है यहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड? 

India vs New Zealand 3rd ODI you should know winning record of India at Greenpark
#INDvsNZ: कानपुर वनडे से पहले जानें, कैसा है यहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड? 
#INDvsNZ: कानपुर वनडे से पहले जानें, कैसा है यहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड? 

डिजिटल डेस्क, कानपुर। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को कानपुर में सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इससे पहले पुणे में हुए वनडे मैच में इंडिया टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर इस सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है। अब कानपुर में जो टीम मैच जीतेगी, उसी के नाम ये सीरीज भी होगी। कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाला तीसरा वनडे दोनों ही टीम के लिए काफी मायने रखता है। पहला तो ये कि जो टीम इस वनडे को जीतेगी, सीरीज पर उसका ही कब्जा होगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीतकर भारत में पहली बार इंडिया के खिलाफ सीरीज जीतकर अपना पुराना रिकॉर्ड बदलना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को किसी भी हालत में बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। बता दें कि आजतक न्यूजीलैंड की टीम भारत में इंडिया के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। ये पहली बार है जब इंडिया टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीनपार्क में वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले जान लेते हैं कि, इस ग्राउंड पर इंडिया टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है? 

 

कानपुर में 9 मैच जीत चुकी है टीम इंडिया

 

टीम इंडिया कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब तक 14 वनडे खेल चुका है, जिसमें से 9 में उसे जीत मिली है जबकि 5 मैचों में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। ग्रीनपार्क स्टेडियम का इतिहास बहुत पुराना है और पहले यहां केवल टेस्ट मैच हुआ करते थे और साल 1986 में यहां पहली बार वनडे मैच खेला गया। उस समय इंडिया ने इस मैदान पर पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला था और पहले ही मैच में टीम इंडिया को 117 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तब से लेकर आज तक टीम इंडिया इस ग्राउंड पर 9 वनडे मैच खेल चुकी है और रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया इस ग्राउंड पर 10वां मैच खेलेगी। 

 

इस टीम को कभी नहीं हरा पाई टीम इंडिया

 

इंडिया टीम का अगर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए, तो काफी अच्छा रहा है। इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने कई विदेशी टीमों को हराया है, जिसमें श्रीलंका, पाकिस्तान, जिंबाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमें शामिल हैं। लेकिन टीम इंडिया इस ग्राउंड पर एक टीम है, जिसके खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाया है और वो है साउथ अफ्रीका। साउथ अफ्रीका और इंडिया टीम के बीच आखिरी बार ग्रीनपार्क में 2015 में वनडे मैच खेला था, जिसमें टीम इंडिया को 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी। 

 

एक भी सीरीज में नहीं जीता न्यूजीलैंड

 
इंडिया और न्यूजीलैंड भारत में अब तक 5 वनडे सीरीज खेल चुकी है, जिसमें से एक भी सीरीज न्यूजीलैंड नहीं जीत पाया है। इन पांचों सीरीज पर टीम इंडिया ने ही कब्जा किया है। टीम इंडिया ने 1988 में 4-0 से, 1995 में 3-2 से, 1999 में 3-2 से, 2010 में 5-0 से और 2016 में 3-2 से न्यूजीलैंड को हराया है। इसमें से दो बार टीम इंडिया कीवियों का वाइटवॉश कर चुकी है।

 

30 साल में जीते सिर्फ 7 मैच

 
1987 से न्यूजीलैंड की टीम इंडिया के खिलाफ भारत में वनडे मैच खेल रही है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज से पहले तक 32 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से 24 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 7 मैच में ही जीत मिली है। वहीं दोनों टीमें अब तक 5 वनडे सीरीज खेल चुकी है, जिसमें 24 मैच हुए हैं। इसमें से न्यूजीलैंड सिर्फ 6 मैच जीती है, जबकि टीम इंडिया 18 मैच जीत चुकी है। 

Created On :   28 Oct 2017 10:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story