#INDvsNZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को T-20 सीरीज के आखिरी और डिसाइडिंग मैच में 6 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। कीवी टीम के खिलाफ भारत की यह पहली T-20 सीरीज जीत है। बारिश की वजह से करीब ढाई घंटे देरी से शुरु हुए इस मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 8-8 कर दी गई थी। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 ओवर में 68 रन का टारगेट दिया था। जवाब में कीवी टीम 8 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 61 रन ही बना सकी।
भारतीय पारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज का आखिरी मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 8 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 67 रन बनाए।
मैच में भारत की ओर से मनीष पांडे ने 17, हार्दिक पंड्या ने 14 रन बनाए, जबकि कप्तान विराट कोहली 13 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाया। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी और ईश सोढी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला।
ढेर हुई कीवी टीम
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 68 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी पारी 8 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 61 रन ही बना सकी। मैच में कोई भी कीवी खिलाड़ी नहीं चल सका। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद 17 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 11 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।
इस ग्राउंड का पहला T-20 मैच
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड खेला गया यह T-20 मैच इस ग्राउंड का पहला मैच है। आज तक इस ग्राउंड पर एक भी T-20 मैच नहीं खेला गया है और ये पहला मौका है जब ग्रीनफील्ड स्टेडियम ने किसी T-20 मैच को होस्ट किया है। साथ ही तिरुवनंतपुरम में भी करीब 30 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया है। आखिरी बार 25 जनवरी 1988 में वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मैच खेला गया था।
टीम इंडिया: विराट कोहली (C), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (WK), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (C), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, हैनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो और ग्लेन फिलिप्स (Wk)।
Created On :   7 Nov 2017 9:20 AM IST