न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार भारत ने 4-1 से जीती वनडे सीरीज

India vs New Zealand 5th ODI: Live Cricket Score, Live Commentary, Live Updates
न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार भारत ने 4-1 से जीती वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार भारत ने 4-1 से जीती वनडे सीरीज
हाईलाइट
  • अंबाती रायडू ने 90 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली
  • भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके
  • भारत ने सीरीज के पांचवे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से हराया

डिजिटल डेस्क, वेलिंग्टन। भारत ने वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पांचवे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से हराया। इस जीत के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम कर इतिहास रचा। भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार 4-1 से वनडे सीरीज जीती है। भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। उस दौरे में भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 (4) से जीती थी। उसके बाद भारत ने 2009 में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-1 (5) से मात दी थी। भारत ने विदेशी धरती पर पांचवी बार 4-1 से वनडे सीरीज जीती है। 

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.5 ओवर 252 रन पर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड 44.1 ओवर में 217 रन पर ही सिमट गई। भारत के अंबाती रायडू को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

मैच में न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। उसके सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो 24 और हेनरी निकोलस 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं कप्तान केन विलियम्सन 39, रॉस टेलर 1 और टॉम लाथम 37 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 44 रन जेम्स नीशम ने बनाए। मिशेल सैंटनर ने 22 और मैट हेनरी ने 17 रन का योगदान दिया। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 1-1 विकेट लिया। 

वहीं भारत की शुरूआत भी खराब रही थी। कप्तान रोहित शर्मा 2 और शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। इन दोनों के आउट होने के बाद शुभमन गिल 7 और महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विजय शंकर ने अंबाती रायडू के साथ 98 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। विजय शंकर 45 रन बनाकर रन बनाकर आउट हुए। अंबाती रायडू ने 90 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और केदार जाधव 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं हार्दिक पंड्या ने 45 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट मैट हेनरी ने लिए। ट्रेंट बोल्ट 3 और कोलिन डी ग्रांडहोम ने 1 विकेट लिया।

पांचवे और आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए। टीम में महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद शमी और विजय शंकर को शामिल किया गया। वहीं खलील अहमद, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक को बाहर किया गया। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया। उसने चोटिल मार्टिन गुप्टिल की जगह कोलिन मुनरो को टीम में शामिल किया। 

टीमें 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टोड एस्टल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

 

Created On :   3 Feb 2019 5:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story