भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां वनडे आज, धोनी पूरी तरह फिट

- न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया रविवार को वनडे सीरीज का अपना आखिरी मैच खेलेगी।
- वेलिंगटन में खेले जाने वाले इस पांचवें वनडे के लिए महेंद्र सिंह धोनी पूरी तरह फिट दिख रहे हैं।
- यह मैच सुबह 7:30 बजे शुरू होगा।
डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया रविवार को वनडे सीरीज का अपना आखिरी मैच खेलेगी। यह मैच सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। वेलिंगटन में खेले जाने वाले इस पांचवें वनडे के लिए महेंद्र सिंह धोनी पूरी तरह फिट हैं। शनिवार को हुए नेट सेशन में उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की। भारत चौथे वनडे में मिली शर्मनाक हार को भुलाना चाहेगा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पांचवें वनडे को जीतकर सम्मानजनक तरीके से सीरीज का अंत करना चाहेगी। भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है।
भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि धोनी पूरी तरह से फिट हैं और शुभमान गिल या दिनेश कार्तिक की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि कोहली की अनुपस्थिति में गिल को तीसरे नम्बर पर एक और मौका मिल सकता है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा अगर पांचवें वनडे में शतक बनाने में नाकाम रहते हैं, तो ऐसा दूसरी बार होगा जब वह किसी वनडे सीरीज में कोई शतक नहीं लगा पाएंगे। इससे पहले 2016 में रोहित ऐसा करने में नाकाम हुए थे।
हालांकि पिछले वनडे में भारत को कोहली और धोनी की कमी काफी खली थी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की स्विंग होती गेंद के आगे सभी भारतीय बल्लेबाजों ने दम तोड़ दिया था और 92 के स्कोर पर पूरी टीम ढह गई थी। हालांकि वेलिंगटन की पिच में स्विंग होने के कम आसार हैं।
वहीं न्यूजीलैंड चाहेगा कि वह इस मैच को जीतकर विनिंग नोट पर सीरीज समाप्त करें और इसके बाद होने वाले टी-20 सीरीज में एडवांटेज ले सकें। टीम की बात करें, तो ओपनर मार्टिन गप्टिल चोटिल हैं और उनके खेलने के बेहद कम आसार हैं। ऐसे में कॉलिन मुनरो और हेनरी निकोल्स सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
मिडल ऑर्डर में कप्तान केन विलियम्सन और अनुभवी रॉस टेलर खेवनहार का रोल निभाएंगे। वहीं ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
भारत संभावित 11: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, अंबाती रायडू, शुभमन गिल / दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (wk), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड संभावित 11: हेनरी निकोल्स, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (wk), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टॉड एस्टल / डॉग ब्रेसवेल / टिम साउथी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
Created On :   3 Feb 2019 12:03 AM IST