भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराया, लगातार 7वीं सीरीज जीती

डिजिटल डेस्क, कानपुर। सीरीज के इस तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ भारत ने लगातार 7 सीरीज जीतने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम द्वारा दिए गए 338 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम ने 330 पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ICC रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को हटाकर फिर नंबर वन बन गया है।
And that"s a wrap from Kanpur. #TeamIndia seal the 3-match ODI series 2-1 #INDvNZ pic.twitter.com/yA27kd9Cva
— BCCI (@BCCI) October 29, 2017
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में न्यूजीलैंड को 338 रन का टारगेट दिया था। भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने 138 गेंद में 2 छक्के और 18 चौकों की मदद से धूंआधार 147 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 106 गेंद में 113 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 230 रन की साझेदारी हुई। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से आज कोई भी गेंदबाज रंग में नहीं दिखा। कीवी टीम की ओर से मिशेल सेंटनर, एडम मिलने और टिम साउदी को 2-2 विकेट मिले।
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 338 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन वे इसे जीत में तब्दील नहीं कर पाए। कीवी टीम की ओर से कोलिन मुनरो 75, कप्तान केन विलियमसन ने 64, टिम लॉथम ने 65, रॉस टेलर ने 39 और निकोलस ने 37 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि युजवेंद्र चहल को 2 और भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला।
भारत ने जीती लगातार 7 वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड से यह सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 7 बाईलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है। वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम (1980-1988) में लगातार 15 सीरीज जीत चुकी है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम (2009-10) में 8 बार लगातार सीरीज जीत चुकी है। जबकि पाकिस्तान (2011-2012) और भारत (2016-2017) में 7-7 सीरीज जीतीं हैं।
Great team work, amazing win!
— Virat Kohli (@imVkohli) October 29, 2017
Celebrations.. Jatt ji style! pic.twitter.com/hkODublvBX
भारतीय टीम ने लगातार 7 बार कब-किसको हराया
1. भारत का जिंबाब्वे दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2016 - भारत 3-0 से जीता
2. न्यूजीलैंड का भारत दौरा - 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2016 - भारत 3-2 से जीता
3. इंग्लैंड का भारत दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 2-1 से जीता
4. भारत का वेस्टइंडीज दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 3-1 से जीता
5. भारत का श्रीलंका दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 5-0 से जीता
6. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 4-1 से जीता
7. न्यूजीलैंड का भारत दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 2-1 से जीता
कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
आज खेले गए तीसरे मैच में विराट कोहली ने पहले 83 बनाते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय कप्तान कोहली ने 202 मैच में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कामय कर दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड द.अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में बनाया था। डिविलियर्स ने 214 मैचों की 205 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। कानपुर वनडे से पहले विराट ने 201 वनडे मैचों की 193 पारियों में 8917 रन बनाए थे।
Team work on and off the field pic.twitter.com/2kl8uPMgn4
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 29, 2017
41 सालों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई कीवी टीम
यह सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड टीम के पास 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन सीरीज गंवाने के साथ ही उसने यह मौका भी गंवा दिया है। गौरतलब है कि कीवी टीम भारतीय जमीन पर 41 सालों में अब तक कोई भी सीरीज नहीं जीत सकी है। इस सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद न्यूजीलैंड के पास यह तीसरा और निर्णायक मैच जीतकर 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, जो उसने गंवा दिया है।


Created On :   29 Oct 2017 12:18 AM IST