दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। यह मैच पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला गया। मैच में न्यूजीलैंड से मिले 231 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 46 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली। भारत की ओर से शिखर धवन ने 68, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 64, कप्तान विराट कोहली ने 29, हार्दिक पंड्या ने 30 और एमएस धोनी ने नाबाद 18 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने दिया टारगेट
आज मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया है। कीवी टीम की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 41, हेनरी निकोल्स ने 42, रॉस टेलर ने 21 और लाथम ने 38 रन की पारी खेली है। वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3, बुमराह और चहल ने 2-2 विकेट लिए हैं, जबकि हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही है। मार्टिन गप्टिल (11), केन विलियम्सन (03), मुनरो (10) और रॉस टेलर 21 और लाथम 38 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 41, हेनरी निकोल्स ने 42 ने कीवी पारी को संभाला और टीम को 230 के स्कोर तक पहुंचाया। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के लिए अब यह मैच "करो या मरो" का हो गया था।
भारतीय टीम की दूसरी पारी
न्यूजीलैंड से मिले 231 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही है। रोहित शर्मा (7) के रूप में भारत का पहला विकेट गिर चुका है। दूसरे विकेट के रूप में विराट कोहली 29 रन बनाकर ग्रैंडहोम की गेंद पर चलते बने। ओपनर शिखर धवन तीसरे विकेट के रूप में 68 रन बनाकर एडम मिलने की गेंद पर आउट हुए। वहीं चौथे विकेट के रूप में हरफनमौला बल्लेबाज हार्दिक पंड्या 30 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर मिलने को कैच थमा बैठे। इसके बाद दोनों विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (64) और एमएस धोनी (18) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।
मैच शुरू होने से पहले लगा पिच फिक्सिंग का आरोप
इससे पहले बुधवार सुबह उस समय क्रिकेट में हड़कंप मच गया, जब "पिच फिक्सिंग" का मामला सामने आया है। एक न्यूज चैनल ने अपने स्टिंग में पुणे वनडे पर "पिच फिक्सिंग" के आरोप लगाए थे। इस मामले के सामने आने के बाद ICC ने पुणे क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। पिच फिक्सिंग का आरोप सामने आने के बाद मैच पर सस्पेंस हो गया था कि मैच होगा या नहीं। इसके बाद BCCI के पिच क्यूरेटर रमेश मामुनकर ने पिच का इंस्पेक्शन किया और इसे ठीक बताया। जिसके बाद BCCI ने मैच को तय समय से शुरू करने की बात कही और मैच शुरु भी हुआ।
आज नहीं टूटा 41 साल का रिकॉर्ड
केन विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम सीरीज का दूसरा मैच जीतकर 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती थी। मगर इस हार के साथ ऐसा संभव नहीं हो सका है। इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। न्यूजीलैंड के पास अगला और सीरीज का आखिरी वनडे मैच जीतकर अपना यह अधूरा सपना पूरा करने का मौका है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज खेले जाने का सिलसिला फरवरी 1976 में न्यूजीलैंड में हुई सीरीज के साथ शुरू हुआ था। इस दौरान न्यूजीलैंड टीम भारत में अभी तक पांच वनडे सीरीज खेल चुकी है और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।
गौरतलब है कि वर्तमान सीरीज में न्यूजीलैंड ने रविवार को मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारत को 6 विकेट से हराया। पिछले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमजोर दिख रही न्यूजीलैंड टीम को 281 रन का टारगेट दिया था, जिसे कीवी टीम ने 1 ओवर शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया। मैच में टॉम लाथम (103 नाबाद) और रॉस टेलर (95) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड 200 रन की पार्टनशिप के दम पर न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे में रिकॉर्ड 31वां शतक लगाया था, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। मैच में कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
भारतीय टीम: विराट कोहली (C), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिलने, ग्लैन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्करस, ईश सोढ़ी।
Created On :   24 Oct 2017 10:17 PM IST