मुकाबला आज: न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टी-20 नहीं जीता है भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच टीम इंडिया के फास्ट बॉलर आशीष नेहरा का फेयरवैल मैच भी है और इसके बाद वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। वनडे सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की और सीरीज के बाकी 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने में कामयाब रही। वनडे सीरीज में भले ही न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड खराब रहा हो, लेकिन टी-20 में कीवियों का रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है। आज तक कीवियों की टीम भारत के खिलाफ एक भी टी-20 नहीं हारी है। अब तक दोनों टीम के बीच 5 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक भी मैच में इंडिया टीम नहीं जीत पाई है। आज टीम इंडिया के पास पुराना इतिहास बदलने का अच्छा मौका है। दोनों टीमें 2 टी-20 न्यूजीलैंड में, 2 भारत में और 1 साउथ अफ्रीका में खेल चुकी है, जिसमें हर बार कीवियों ने ही बाजी मारी है।
1. पहला टी-20 (साउथ अफ्रीका) :
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 16 सितंबर 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने 190 रन का टारगेट रखा, जिसे इंडिया टीम हासिल नहीं कर पाई और उसे मैच गंवाना पड़ा। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 10 रन से जीत लिया था।
2. दूसरा टी-20 (न्यूजीलैंड) :
इंडिया टीम और कीवियों की टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच 25 फरवरी 2009 की न्यूजीलैंड में ही खेला गया। इस मैच में कीवियों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की। इस मैच में इंडिया ने कीवियों के सामने 162 रन का टारगेट रखा, जिसे न्यूजीलैंड ने मात्र 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
3. तीसरा टी-20 (न्यूजीलैंड) :
दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 भी न्यूजीलैंड में ही 27 फरवरी 2009 को खेला गया। इस मैच में भी न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया, जिसमें टीम इंडिया ने 149 रन का टारगेट दिया। इस छोटे से टारगेट को न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत गया। बता दें कि इस सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।
4. चौथा टी-20 (भारत) :
न्यूजीलैंड और इंडिया टीम के बीच चौथा टी-20 मैच 11 सितंबर 2012 को चेन्नई में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए किवियों की टीम ने इंडिया के सामने 167 रनों का टारगेट दिया। इस टारगेट को पूरा करने के लिए इंडिया टीम ने बहुत कोशिश की। यहां तक कि विराट कोहली की 70 रनों की पारी के बाद भी टीम इंडिया ये मैच मात्र 1 रन से हार गई।
5. पांचवां टी-20 (भारत) :
टीम इंडिया ने आखिरी बार 15 मार्च 2016 को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया और टीम इंडिया को 127 रनों का टारगेट दिया। इस छोटे से टारगेट को हासिल करने में भी टीम इंडिया किवियों के सामने नाकाम रही और मात्र 79 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई।
Created On :   1 Nov 2017 9:15 AM IST