इन प्लेयर्स की बदौलत पहली बार कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को टी-20 सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से सीरीज का आखिरी मैच तय समय से ढाई घंटे लेट शुरू हुआ और मैच 8-8 ओवर का ही खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 67 रन बनाए। जवाब में उतरी कीवियों की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बना सकी। इस तरह से कीवी टीम सीरीज का आखिरी मैच 6 रनों से हार गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ये पहली सीरीज जीत है। इस सीरीज से पहले तक टीम इंडिया न्यूजीलैंड से एक टी-20 भी नहीं जीती थी, लेकिन अब 2 मैच जीत चुकी है। इस सीरीज से पहले दोनों टीमें दो बार टी-20 सीरीज खेल चुकी हैं, जिसमें से दोनों सीरीज न्यूजीलैंड ने ही जीती थी। पहली बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब रही है। तो जानते हैं कि कीवियों के खिलाफ पहली सीरीज जीत में टीम इंडिया की तरफ से कौन रहे हीरो...
1. विराट कोहली
इंडिया टीम के कैप्टन विराट कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने 3 मैचों में 54 के एवरेज से 104 रन बनाए। इसमें से सबसे ज्यादा उन्होंने 65 रन दूसरे टी-20 में बनाए, हालांकि इसके बाद भी वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये पहली सीरीज जीत विराट कोहली के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती। इस सीरीज में विराट ने टी-20 करियर में अपने 7,000 रन भी पूरे किए। इतना ही नहीं, वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (1,889 रन) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कैप्टन कोहली अब तक टी-20 में 1956 रन बना चुके हैं और पहले नंबर पर आने के लिए उन्हें सिर्फ 184 रनों की जरुरत है। पहले नंबर पर फिलहाल न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम हैं, जिनके नाम टी-20 में 2140 रन है।
2. रोहित शर्मा
इंडिया टीम के ओपनर रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस भी इस सीरीज में अच्छी रही और 3 मैचों में उन्होंने 93 रन बनाए। दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 में रोहित शर्मा ने 55 बॉल पर 80 रन बनाए, लेकिन बाद के दो मैचों में वो कोई खास बैटिंग नहीं कर पाए। आखिरी मैच में भी रोहित सिर्फ 8 रन ही बना सके। हालांकि आखिरी मैच में रोहित ने कॉलिन मुनरो का शानदार कैच लपका, जो मैच का टर्निंग प्वॉइंट रहा। इस सीरीज में रोहित ने अपने टी-20 करियर के 1400 रन भी पूरे किए। वो अबतक 68 मैचों में 1485 रन बना चुके हैं।
3. शिखर धवन
टीम इंडिया के दूसरे ओपनर शिखर धवन ने इस सीरीज के 3 मैचों में 87 रन बनाए। पहले टी-20 में धवन ने 52 बॉल पर 80 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 203 रनों का टारगेट रखने में कामयाब हुई थी। बाकी बचे दो मैचों में से धवन ने राजकोट में 1 रन और तिरुवनंतपुरम में सिर्फ 6 रन ही बनाए। इसके साथ ही कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज में धवन ने अपने टी-20 करियर के 500 रन भी पूरे किए। धवन अबतक 28 टी-20 में 543 रन बना चुके हैं।
4. जसप्रीत बुमराह
इंडिया टीम के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सबसे किफायती बॉलर साबित हुए। इस सीरीज के 3 मैचों में बुमराह ने 10 ओवर किए, जिसमें उन्होंने 69 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए। इसके लिए उन्हें "मैन ऑफ द सीरीज" चुना गया। इसके साथ ही सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह ने अपने 2 ओवरों में 10 रन दिए और 2 विकेट लिए और "मैन ऑफ द मैच" भी बने। आखिरी मैच में टीम इंडिया सिर्फ 68 रनों का टारगेट ही दे पाई थी। ऐसे में सबकुछ बॉलर्स के ऊपर ही डिपेंड था। बुमराह ने अपनी इस जिम्मेदारी को अच्छे से समझा और कीवियों को मुश्किल में डाल दिया।
5. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के यंग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए ये सीरीज काफी स्पेशल रही। इस सीरीज में चहल बुमराह के बाद सबसे किफायती बॉलर रहे। इसके साथ ही इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले लेग स्पिनर रहे। इस सीरीज के 3 मैचों में चहल ने 10 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 70 रन दिए और 3 विकेट भी लिए। हालांकि आखिरी मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन अपने 2 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 8 रन ही दिए।
Created On :   8 Nov 2017 9:22 AM IST