U-19 World cup : 14 साल बाद भारत-पाक के बीच महामुकाबला

india vs pakistan semi final match live in U-19 world cup from Christchurch
U-19 World cup : 14 साल बाद भारत-पाक के बीच महामुकाबला
U-19 World cup : 14 साल बाद भारत-पाक के बीच महामुकाबला

डिजिटल डेस्क, क्राइस्टचर्च। मंगलवार को हैग्ले ओवल मैदान पर 14 साल बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। यह दोनों ही अंडर-19 टीम हैं, जो आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ने वाले हैं। यह मैच मंगलवार की तड़के सुबह 3 बजे शुरू होगा। आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। जो भी यह मैच जीतेगा उसका फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा।

इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अभी तक 4-4 मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने वर्ल्ड कप इतिहास में दो लगातार मैच 10 विकेट से जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपने सभी 4 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान अपने पहले लीग मुकाबले में अफगानिस्तान से 5 विकेट से पटखनी खाने के बाद आखिरी 3 मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहा।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में काफी मजबूत नजर आ रही है। भारत के लिए शुबमन गिल और कप्तान पृथ्वी शॉ ने करीब-करीब हर मैच में रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल एक दिन विशेष और बहुत ज्यादा दबाव से निपटने का चैलेंज है। बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक 3 बार अंडर-19 वर्ल्डकप अपने नाम किया है।

राहुल द्रविड़ युवाओं के साथ
इस अहम मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के साथ अलग से खास मीटिंग की, जिससे युवा खुद पर ज्यादा दबाव महसूस न कर सकें। कोच राहुल द्रविड़ युवाओं के साथ हैं, यह इस अंडर-19 टीम के लिए सबसे अच्छी बात रही है अब तक। राहुल हर मौके पर लगातार उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। मगर अंडर-19 के स्टार युवाओं का उम्मीदों और चैलेंज पर खरा उतरने का समय पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल ही है, जिसका इंतजार दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेटप्रेमी बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

भारतीय टीम पाक पर हमेशा भारी
चाहे भारत की प्रमुख टीम हो या अंडर-19 टीम, दोनों ही टीमें हमेशा से पाकिस्तानी टीम पर भारी पड़ी हैं। अंडर-19 स्तर पर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सभी मैचों में भारत ने 12 में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान 8 मैच जीतने में कामयाब रहा है। बता दें कि मुख्य भारतीय टीम भी अभी तक आईसीसी वर्ल्डकप में पाकिस्तान से अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।

Created On :   29 Jan 2018 9:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story