तीसरा टी-20 मैच, क्या इतिहास रच पाएगी टीम इंडिया?

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और तीसरा टी-20 शनिवार को केपटाउन के न्यू लैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच ये मैच रात 9:30 बजे से शुरू होगा। इसी मैच के साथ टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका टूर भी खत्म हो जाएगा। 5-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के पास टी-20 सीरीज जीतने का भी शानदार मौका है। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 जीतने में कामयाब हो जाती है, तो अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की ये पहली टी-20 सीरीज जीत होगी। बता दें कि 3 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर है।
करो या मरो का मुकाबला
पिछले डेढ़ महीने से साउथ अफ्रीका टूर पर पहुंची टीम इंडिया का आखिरी मैच शनिवार को केपटाउन में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और सीरीज का आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। क्योंकि केपटाउन में होने वाले तीसरे टी-20 में जो टीम जीत दर्ज करेगी, सीरीज पर उसी का कब्जा होगा।
पहली टी-20 सीरीज जीतने का मौका
इसके अलावा टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज जीतने का भी मौका है। टीम इंडिया ने आज तक अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज नहीं जीती है। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2016 में टी-20 सीरीज खेली गई थी। उस वक्त अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर थी और उसने टीम इंडिया को 2-0 से हराया था। अब टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के पास इस हार का बदला लेने के मौका है। अगर टीम इंडिया केपटाउन टी-20 में जीत जाती है, तो अफ्रीका के खिलाफ ये उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होगी।
बुमराह की हो सकती है वापसी
दूसरे टी-20 में जसप्रीत बुमराह अनफिट होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था। बताया जा रहा है कि अब बुमराह फिट हो चुके हैं और तीसरे टी-20 में उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही दूसरे टी-20 में युजवेंद्र चहल महंगे साबित हुए थे, तो ऐसे में तीसरे टी-20 में चहल की जगह कुलदीप यादव या अक्षर पटेल को टीम में रखा जा सकता है। हालांकि, इस बात की उम्मीद बहुत ही कम है, क्योंकि चहल वनडे सीरीज में टीम के लिए बहुत कारगार साबित हुए थे।
ये हो सकती है टीमें :
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, विराट कोहली (कैप्टन), मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका टीम : रीजा हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, जेपी ड्यूमिनी (कैप्टन), डेविड मिलर, फरहान बेहरदीन, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलूकवायो, क्रिस मोरिस, जूनियर डाला, डेन पीटरसन और आरोन फंगिसो।
Created On :   24 Feb 2018 11:48 AM IST