विमान में बैठ रही श्रीलंकाई वनडे टीम को भारत आने से रोका

India vs sri lanka 3 odi matches series from 10 december
विमान में बैठ रही श्रीलंकाई वनडे टीम को भारत आने से रोका
विमान में बैठ रही श्रीलंकाई वनडे टीम को भारत आने से रोका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका 3 वनडे मैचों की सीरीज 10 दिसम्बर से खेली जानी है। इस दौरे के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी विमान में बैठकर भारत आ रहे थे, तभी अचानक उन्हें रोक लिया गया। दरअसल श्रीलंका क्रिकेट टीम को देश के खेल मंत्री दयासिरी जयासेकेरा ने रोका है। हांलाकि बाद में श्रीलंकाई अधिकारियों से काफी देर बातचीत के बाद श्रीलंकाई टीम के 9 खिलाड़ियों को मंजूरी दे दी गई है। ये सभी खिलाड़ी बुधवार रात तक भारत पहुंच जाएंगे।

श्रीलंका के खेल मंत्री ने बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि मुझे यह सूचना नहीं थी कि श्रीलंका टीम सोमवार को ही रवाना हो रही है। वह टीम की सूची खिलाड़ियों के दूसरे देश रवाना होने से केवल चार या पांच घंटे पहले भेज रहे हैं। इसलिए, मुझे खिलाड़ियों को रोकना पड़ा। जयासेकेरा ने कहा कि मैं इतने कम समय में एक टीम को स्वीकृति कैसे दे सकता हूं? अगर आप खेल कानूनों को देखें, तो इसमें पता चलेगा कि टीम के चयन की सूची सीरीज से तीन सप्ताह पहले ही भेजी जानी जरूरी है।

श्रीलंका टीम को रोके जाने पर खेल मंत्री जयासेकेरा का कहना है कि उनकी अनुमति लिए बगैर ही खिलाड़ियों को सीरीज के लिए भारत भेजा जा रहा था। जयासेकेरा ने कहा, "मुझे खिलाड़ियों से कोई शिकायत नहीं है। थिसारा परेरा ने मुझे फोन किया था और कहा था कि हम विमान में बैठ चुके हैं, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि यह सही नहीं है। अगर मैं उन्हें ऐसे में जाने की इजाजत देता हूं, तो मैं एक गलत उदाहरण पेश कर रहा हूं।"

जयासेकेरा की बात को श्रीलंका देश के खेल कानून मंत्रालय ने स्पष्ट किया है। मंत्रालय के हवाले से कानून के तहत सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को किसी भी सीरीज के लिए खेल मंत्री की अनुमति मिलनी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम को रोका जा सकता है।

Created On :   5 Dec 2017 8:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story