#INDvsSL: आखिर क्यों इंदौर में मैच जीतने के लिए 'टॉस' जीतना जरूरी है? 

India vs Sri lanka t20 Toss played a very important role to win the match in Indore
#INDvsSL: आखिर क्यों इंदौर में मैच जीतने के लिए 'टॉस' जीतना जरूरी है? 
#INDvsSL: आखिर क्यों इंदौर में मैच जीतने के लिए 'टॉस' जीतना जरूरी है? 

डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंडिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार की शाम इंदौर में खेला जाएगा। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाला टी-20 कई मायने में अहम हैं, क्योंकि अगर टीम इंडिया आज जीती, तो सीरीज पर उसका कब्जा। वहीं श्रीलंका जीत गई तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी। इससे पहले इंदौर में "टॉस" भी बहुत मायने रखता है। अगर पिछले रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो टारगेट चेज करने वाली टीम ने ही मैच जीता है। इस लिहाज से आज के मैच में टीम इंडिया का टॉस जीतना बेहद जरूरी है।


पहली बार इंदौर में हो रहा है टी-20

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला जा रहा है। वहीं इस स्टेडियम में टीम इंडिया 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे एक में भी हार नहीं मिल रही है। अगर टी-20 की बात करें तो इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टी-20 इस ग्राउंड का पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच है। इससे पहले यहां पर IPL के 5 मैच खेले जा चुके हैं और हर बार टारगेट चेज करने वाली टीम ही मैच जीती है। इस लिए इंदौर में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेगी।

कभी 200 के ऊपर भी नहीं गया स्कोर

वैसे तो इंदौर के होल्कर स्टेडियम में IPL के 5 मैच हो चुके हैं और इन मैचों में चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिल जाती है, लेकिन इंदौर में अभी तक कभी भी 200 के पास स्कोर नहीं बना है। इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा मुंबई इंडियंस की टीम ने 199 रन बनाए थे, जो उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए बनाए थे। इसके अलावा इस स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए सेंचुरी लगाई थी। उस वक्त अमला ने 60 बॉलों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए थे।

इंदौर में IPL मैचों के रिजल्ट -

13 मई 2011 : किंग्स इलेवन पंजाबने कोच्चि टस्कर्स को 6 विकेट से हराया। 
15 मई 2011 : कोच्चि टस्कर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। 
8 अप्रैल 2017 : किंग्स इलेवन पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 6 विकेट से हराया। 
10 अप्रैल 2017 : किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को 8 विकेट से हराया। 
20 अप्रैल 2017 : मुंबई इंडियंस ने पंजाब की टीम को 8 विकेट से हराया।

नोट : इन सभी मैचों में जीतने वाली टीम ने टारगेट का पीछा किया था। 

Created On :   22 Dec 2017 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story