तीसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया का हारना मुश्किल, यहां देखें पिछला रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक इनिंग और 239 रनों से करारी मात देकर 3 मैचों की इस सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। जबकि सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया था। अगर दिल्ली के कोटला मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़ों को देखा जाए, तो तीसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की जीत लगभग तय है।
तीसरे टेस्ट में इंडिया का हारना मुश्किल
कोटला स्टेडियम में टीम इंडिया आजादी के बाद से अब तक 33 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। जिसमें से 13 में उसे जीत मिली है, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जीते हुए इन 13 टेस्ट मैचों में 10 टेस्ट तो टीम इंडिया ने पिछले 30 सालों में ही जीते हैं। इस स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम ने आखिरी बार 2005 में टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे 188 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि कोटला में पहला टेस्ट 10 नवंबर 1948 को खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था।
2-0 से सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया था। कोलकाता टेस्ट में भी श्रीलंका टीम लगभग हार की कगार पर ही पहुंच गई थी। अगर टीम इंडिया के पास एक दिन और होता तो वो इस टेस्ट को भी बड़ी आसानी से जीत लेती। इसके बाद नागपुर टेस्ट में तो श्रीलंकाई टीम, इंडिया के सामने टिक ही नहीं सकी। इसका नतीजा ये रहा कि श्रीलंकाई टीम दूसरा टेस्ट एक इनिंग और 239 रनों से हार गई। अब सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट 2 दिसंबर से दिल्ली में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया के पास 1-0 की लीड है और तीसरे टेस्ट को भी जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी।
कोटला में टीम इंडिया का प्रदर्शन
दिल्ली के कोटला में इंडिया टीम के मौजूदा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। इस स्टेडियम में अजिंक्य रहाणे ने 235 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 176 रन और विराट कोहली ने 174 रन बनाए हैं। कोटला में रहाणे जहां सेंचुरी लगा चुके हैं, वहीं पुजारा यहां पर 88* और कोहली 82* रनों की पारी खेल चुके हैं। वहीं विकेट के मामलों में अश्विन तीन मैचों में यहां 23, जडेजा दो टेस्ट मैचों में 14, उमेश यादव भी जो टेस्टों में 7 और इशांत शर्मा चार टेस्ट मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।
कोटला में इन टीमों को हरा चुकी है इंडिया
- 1993 : जिंबाब्वे के खिलाफ एक इनिंग और 13 रन से जीत
- 1996 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से जीत
- 1999 : पाकिस्तान के खिलाफ 212 रनों से जीत
- 2000 : जिंबाब्वे के खिलाफ 7 विकेट से जीत
- 2002 : जिंबाब्वे के खिलाफ 4 विकेट से जीत
- 2005 : श्रीलंका के खिलाफ 188 रनों से जीत
- 2007 : पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत
- 2011 : वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से जीत
- 2013 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत
- 2015 : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 337 रनों से जीत
Created On :   30 Nov 2017 2:20 PM IST