INDWI T-20 : गेल की वापसी से हो सकती है टीम इंडिया परेशान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारत के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में होने वाले इकलौते टी-20 मैच से विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी होने जा रही है। 9 जुलाई को होने वाले इस मैच के लिए मंगलवार को विंडीज की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई।
टी-20 फॉरमैट में गेल ने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गेल ने 35.32 की औसत और 145.49 के स्ट्राइक रेट 1519 रन बनाए हैं। सबीना पार्क पर खेला जाने वाला ये पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच होगा। ऑलराउंडर जेसन होल्डर को इस मैच के लिए आराम दिया गया है। आपको बता दें कि गेल ने अपना पिछला टी-20 इंटरनेशनल मैच 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में खेला था। लेंडल सिमंस को 13 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है।
टीम कुछ इस तरह है
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, रैंसफर्ड बीटन, क्रिस गेल, जेसन मोहम्मद, सुनील नरेन, रोवमैन पॉवेल, मार्लन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वॉल्टन, केसरिक विलियम्स, एविन लेविस, कीरन पोलार्ड।
Created On :   5 July 2017 1:31 PM IST