सिरीज पर कब्जा जमाने और हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

India vs West Indies 5th ODI tomorrow
सिरीज पर कब्जा जमाने और हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
सिरीज पर कब्जा जमाने और हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. इंडिया और वेस्टइंडिज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सिरीज में गुरुवार को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया पिछले मैच में हुई हार और सिरीज पर कब्जा जमाने के लिए मैदान में उतरेगी। 2 जुलाई को खेले गए चौथे मैच में लो स्कोर होने के बाद भी टीम इंडिया वेस्टइंडीज से 11 रनों से हार से गई थी। 

इस हार के बाद से टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हार के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराया था। इस मैच में धोनी 114 बॉल पर सिर्फ 54 रन ही बना सके, जिसमें से सिर्फ एक ही चौका लगाया था। 
 
भारत जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके सामने सिर्फ 190 रनों का छोटा सा स्कोर था। ऐसा माना जा रहा था कि भारत इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लेगा। अच्छी शुरूआत के बावजूद टीम इंडिया लड़खड़ाती चली गई। इंडिया की बिगड़ती हालत को धोनी ने संभाला और मैच को करीब ले गए। आखिरी के पलों में धोनी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और कैच थमा बैठे। टीम इंडिया की तरफ से धोनी और रहाणे ने अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 
 
फिलहाल 5 मैचों की सिरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था। चौथे वनडे में इंडिया 49.4 ओवरों में 178 रन बनाकर आल आउट हो गई और भारत को ये मुकाबला 11 रन से गंवाना पड़ा। 

Created On :   5 July 2017 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story