भारत-विंंडीज टेस्ट सीरीज का गुरुवार से होगा आगाज, यहां पढ़ें A to Z आंकड़े

india vs west indies match preview team analysis head to head weather pitch report two match test series
भारत-विंंडीज टेस्ट सीरीज का गुरुवार से होगा आगाज, यहां पढ़ें A to Z आंकड़े
भारत-विंंडीज टेस्ट सीरीज का गुरुवार से होगा आगाज, यहां पढ़ें A to Z आंकड़े
हाईलाइट
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का 4 अक्टूबर से आगाज होगा।
  • सीरीज का पहला मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा।
  • सीरीज के लिए चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है।

डिजिटल डेस्क, राजकोट। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का 4 अक्टूबर से आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान, जबकि दूसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का एशिया कप ट्रॉफी जीतने के बाद यह पहली सीरीज होगी। इस टीम में एशिया कप में चोट के कारण नहीं खेलने वाले कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। हालांकि आंकड़ों के हिसाब से वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी दिख रहा है।

कैसी है भारतीय टीम
इंग्लैंड टूर पर गए टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय, करुण नायर, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह और इशांत शर्मा जैसे कई सीनीयर खिलाड़ी इस टीम में नहीं हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। ओपनर के तौर पर टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। वहीं युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जबकि बुमराह और ईशांत की जगह मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले यह खिलाड़ी किस प्रकार खुद को साबित कर पाते हैं। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टिकट दिलवा सकता है।

टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज अब तक
बात अगर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए ओवरऑल टेस्ट मैचों की हो तो इसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 94 टेस्ट मैच हुए हैं। इसमें वेस्टइंडीज ने 30, जबकि भारत ने 18 मैच जीते हैं। वहीं दोनों देशों के बीच 46 मैच ड्रॉ रहे हैं।

वहीं बात अगर भारत में दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों की हो तो वेस्टइंडीज इसमें भी टीम इंडिया से आगे है। भारत में दोनों देशों के बीच अब तक 45 मैच हुए हैं। इसमें वेस्टइंडीज ने 14, जबकि भारत ने 11 मैच जीते हैं। वहीं 20 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत इस बार वेस्टइंडीज को हराकर इस रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगा।

राजकोट का मौसम और पिच रिपोर्ट
राजकोट में दोनों टीमों को बेहद गर्म मौसम का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि मैच के दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं इस दौरान बारिश होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

राजकोट की रणजी टीम से खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा ने इस सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं। इससे उम्मीद की जा रही है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। हालांकि राजकोट का मैदान ड्राई डस्ट पिच के तौर पर जाना जाता है। इस वजह से मैच के तीसरे दिन स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में दोनों टीमें तीन स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर औसतन स्कोर
पहली पारी में औसतन स्कोर- 537
दूसरी पारी में औसतन स्कोर- 488
तीसरी पारी में औसतन स्कोर- 260
चौथी पारी में औसतन स्कोर- 172

स्टैट्स और रिकॉर्ड्स जो इस सीरीज में बन सकते हैं
2 - वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरा करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। दो विकेट लेने के साथ ही होल्डर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 18वें वेस्टइंडीज गेंदबाज बनेंगे।

13 - अगर इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे 13 रन बना लेते हैं तो वह 6500 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले 20वें भारतीय खिलाड़ी होंगे।

17 - वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को टेस्ट क्रिकेट में 1500 रन पूरे करने के लिए 17 और रन बनाने की जरूरत है।

191 - भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को 5000 टेस्ट रनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए 191 रन बनाने की जरूरत है। अगर पुजारा इस सीरीज में 191 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज- जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवाइट, रोस्टन चेस, शेन डोविच, शैनन गेब्रियल, जहमार हैमिल्टन, शिमोन हेटमीर, शाई होप, शेरमेन लुईस, कीमो पॉल, कियरन पॉवेल, केमार रोच और जोमेल वार्रिकन।

 

Created On :   2 Oct 2018 7:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story