4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज और टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज, 5 वन डे और 3 टी 20 भी

India vs west Indies : West Indies tour of India Schedule 2tests 5odis 3T20 virat kohli
4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज और टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज, 5 वन डे और 3 टी 20 भी
4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज और टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज, 5 वन डे और 3 टी 20 भी
हाईलाइट
  • 2 टेस्ट
  • 5 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी वेस्टइंडीज।
  • वेस्ट इंडीज सिलेक्शन पैनल ने 15 सदस्यीय टेस्ट टीम कि की घोषणा।
  • वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं किया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की टीम 26 सितंबर से सात हफ्ते तक भारत दौरे पर रहेगी। वह टीम इंडिया के खिलाफ 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए वेस्ट इंडीज सिलेक्शन पैनल ने 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है, जिसके कप्तान जेसन होल्डर होंगे। इस टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज डेवोन स्मिथ को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह सुनील अंबरीश टीम का हिस्सा होंगे। स्पिन विभाग में जोमेल वारिकन और देवेंद्र बिशु को लिया गया हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की भी टीम में दोबारा वापसी हुई है। 

वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले भारत में टेस्ट सीरीज खेलने 2013 में आई थी। भारत ने उस सीरीज को 2-0 से जीता था। इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम 2014 में वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी। सीरीज में वेस्टइंडीज को भारत ने 2-1 से हराया था। फ़िलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। उसके बाद भारतीय टीम सितम्बर में यूएई में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है 

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश , देवेंद्र बीशु, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डारिच, शैनोन गैब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, अलजारी जोसफ, कीमो पॉल, किरोन पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन

वेस्टइंडीज और भारत के मैचों का शेड्यूल 

पहला टेस्ट: 4 से 8 अक्टूबर - राजकोट 

दूसरा टेस्ट: 12 से 16 अक्टूबर - हैदराबाद  

पहला वनडे: 21 अक्टूबर - गुवाहाटी 

दूसरा वनडे: 24 अक्टूबर - इंदौर 

तीसरा वनडे: 27 अक्टूबर- पुणे 

चौथा वनडे: 29 अक्टूबर - मुंबई 

पांचवां वनडे: 1 नवंबर - तिरुवनंतपुरम

पहला टी-20: 4 नवंबर - कोलकाता

दूसरा टी-20: 6 नवंबर - कानपुर/लखनऊ

तीसरा टी-20: 11 नवंबर - चेन्नई

 

 

 

Created On :   30 Aug 2018 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story