- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- India wants to host boxing Olympic qualifier
दैनिक भास्कर हिंदी: मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर की मेजबानी चाहता है भारत

हाईलाइट
- मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर की मेजबानी चाहता है भारत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) की टास्क फोर्स के चेयरमैन मोरीनारी वाटान्बे से कहा है कि वह भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) को एशिया-ओसेनिया ओलम्पिक क्वालीफायर टूर्नामेंट की मेजबानी देने पर विचार करे। इस टूर्नामेंट का आयोजन तीन से 15 फरवरी के बीच चीन के वुहान में होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण वुहान से फिलहाल यह मेजबानी छीन ली गई है। अब तक हालांकि नए मेजबान का नाम तय नहीं हुआ है।
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने मंगलवार को वाटान्बे को पत्र लिखा कहा है कि बीएफआई इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। अजय सिंह ने यह बात अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के उस बयान के बाद कहा है जिसमें समिति ने कहा है कि वुहान इस समय कोरोनावायरस के प्रभावित है इसलिए टूर्नामेंट को शिफ्ट करना होगा। अजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है, अगर किसी कारण से, टूर्नामेंट देश से बाहर शिफ्ट होता है तो भारतीय मुक्केबाजी महासंघ, एशिया-ओसेनिया क्वालीफिकेशन इवेंट-2020 की मेजबानी करने को तैयार है।
उन्होंने कहा, हम इस टूर्नामेंट को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स में स्थित केडी. जाधव हॉल में आयोजित कराने का प्रस्ताव रखते हैं। इस स्टेडियम ने नवंबर-2018 में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी। इस स्टेडियम में विश्व स्तर का स्पोटर्स इंफ्रस्ट्रक्चर है। बीएफआई को आईओए का समर्थन मिला है। आईओए ने अपने पत्र में कहा है, मेरी आपसे अपील है कि अगर आप बीएफआई के प्रस्ताव को मानते हैं तो आईओए, आईओसी को अपने पूरे समर्थन का वादा देती है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड के मुख्यमंत्री, धोनी ने जेएससीए में किया नई सुविधाओं का उद्घाटन
दैनिक भास्कर हिंदी: ISL-6 : टॉप-4 में वापसी पर मुम्बई की नजरें
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: टी-20 विश्व कप-2021 की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया की पुष्टि हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: रज्जाक ने कहा-कोहली शानदार, लेकिन भाग्यशाली भी
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: हरमनप्रीत ने कहा, इस बार दबाव को अच्छे से संभालना होगा