भारत पहली बार करेगा 'वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप' का आयोजन

India will host World Boxing championship for the first time
भारत पहली बार करेगा 'वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप' का आयोजन
भारत पहली बार करेगा 'वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप' का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत पहली बार 'वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप' का आयोजन करेगा। ये फैसला ऐसे समय में आया है, जब भारत में बॉक्सिंग का खेल प्रशासनिक परेशानियों से जूझ रहा है। ये घोषणा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने मास्को में अपनी कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद की है। ये प्रतियोगिता 2021 में खेली जाएगी, जबकि 2018 में 'महिला विश्व चैंपियनशिप' का आयोजन होगा।

एआईबीए अध्यक्ष डॉ. चिंग कुआ वु ने बयान में कहा कि 'हमें ये पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि एआईबीए 'पुरुष विश्व चैंपियनशिप' 2019 सोच्ची में होगी और हम बड़ी प्रसन्नता के साथ यह घोषणा भी करते हैं कि नई दिल्ली 2021 की चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा, क्योंकि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने खेल के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखी है।'

भारत ने इससे 2006 में 'महिला चैंपियनशिप' की मेजबानी कर चुका है, लेकिन पुरुषों की चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार कराएगा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा 'पहली बार देश को दो प्रमुख चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है। हमने जो प्रस्तुति दी उसे एआईबीए अध्यक्ष ने सर्वश्रेष्ठ करार दिया।' ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय महासंघ प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण 2012 से 2016 के बीच निलंबन झेल रहा था।

खेल मंत्री विजय गोयल ने ट्वीट किया कि 'भारतीय मुक्केबाजी प्रशसंकों और खिलाड़ियों के लिए शानदार खबर। भारत महिला और 'पुरुष बॉक्सिंग वर्ल्ड चैपियनशिप' का आयोजन करेगा। इन चैंपियनशिप की मेजबानी हासिल करना भारतीय मुक्केबाजी के भविष्य लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे मुक्केबाज अधिक कड़ी मेहनत करेंगे।'

Created On :   26 July 2017 6:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story