पूर्व कप्तान चैपल ने कहा- इस बार ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा भारत

India Will Win In Australia says former australian cricketer Ian Chappell 
पूर्व कप्तान चैपल ने कहा- इस बार ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा भारत
पूर्व कप्तान चैपल ने कहा- इस बार ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा भारत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत की जीत की भविष्यवाणी की है। चैपल ने कहा कि इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया आएगी तो उसके जीतने के चांस ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेलेंगे। ये भारत के लिए फायदेमंद होगा। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद पूर्व कप्तान स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। चैपन ने ये बातें मुंबई के एक कार्यक्रम में कहीं।

मालूम हो कि भारतीय टीम नवंबर के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां उसे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा सीमित ओवरों के मैच भी खेलने हैं। चैपल ने कहा कि उनके देश में ‘चीट (धोखेबाज)’ कहा जाना सबसे बुरा माना जाता है। उन्होंने कहा , ‘ऑस्ट्रेलिया में किसी को धोखेबाज के नाम से जाना- जाना सबसे बुरा माना जाता है इसलिए मैदान में उनका विरोध होता, जिससे उनका आत्मविश्वास डगमगाता और यह खेल की छवि के लिए भी सही नहीं होता।’

उन्होंने कहा , ‘मैं टेस्ट सीरीज (ऑस्ट्रेलिया में ) में भारत की जीत की भविष्यवाणी करूंगा। मुझे यह नहीं पता कि भारतीय टीम आराम से जीतेगी या नहीं लेकिन जीतेगी। वास्तव में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया को हराना अब भी आसान नहीं होगा क्योंकि उनकी गेंदबाजी मजबूत है।’ 

 

 

Created On :   13 April 2018 5:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story