- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Indian all rounder hardik pandya and shikhar dhawan dance video got viral
दैनिक भास्कर हिंदी: सामने आया धवन-पंड्या का डांसिंग टैलेंट, वीडियो देखें
डिजिटल डेस्क, लंदन। बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले एक तरफ जहां टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है तो वहीं रिलेक्स भी नजर आ रही है। हाल ही में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है इस वीडियो में हार्दिक पंड्या के साथ शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं और दोनों जमकर डांस कर रहे हैं।
Me & jatta caught in action. We love dancing & singing. @SDhawan25 pic.twitter.com/P4vqsuxUVh
— hardik pandya (@hardikpandya7) 1 July 2018
पंड्या-धवन का डांस देखा क्या ? Watch Video
हार्दिक पंड्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। वैसे तो पंड्या और धवन दोनों ही मैदान पर काफी आक्रामक लगते हैं लेकिन उससे उलट वीडियो में दोनों का डांसिंग केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है। वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए पंड्या ने लिखा है मैं और जट्टा (शिखर धवन) एक्शन में पकड़े गए। हमें डांस करना और गाना बहुंत पसंद है। पंड्या ने इस वीडियो को धवन को टैग भी किया है। वीडियो में धवन और पंड्या एक आईने के सामने खड़े होकर डांस कर रहे हैं और कोई तीसरा खिलाड़ी उनका वीडियो बना रहा है।
बुधवार से शुरु हो रही है T-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है जहां बुधवार से उसे टी-20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को इंग्लैंड टूर पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज, 3 मैचों की वन-डे सीरीज और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम इन दिनों शानदार फॉर्म में है और उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में वन-डे सीरीज में पांच-शून्य से पटखनी दी है। इंग्लैंड के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: टीम इंडिया के गब्बर का हिडन टैलेंट, Watch Video
दैनिक भास्कर हिंदी: धवन ने खोला कबड्डी स्टाइल में जश्न मनाने का राज
दैनिक भास्कर हिंदी: Video: टीम इंडिया ने सेलिब्रेट किया 'गब्बर' का बर्थडे, पुजारा ने डाला 'टोमैटो सॉस'
दैनिक भास्कर हिंदी: मैच से पहले कैप्टन कोहली और पांड्या-धवन डांस करते आए नजर, देखें Video