पानी की समस्या से जूझ रहा केपटाउन शहर, भारत और अफ्रीका टीम ने दिया दान

डिजिटल डेस्क, जोहानिसबर्ग। साउथ अफ्रीका का केपटाउन शहर इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहा है। यहां लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है। इस समस्या को देखते हुए भारत और साउथ अफ़्रीकी टीम ने केपटाउन शहर को 5.56 लाख रुपए का दान दिया है। सूखे की इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए भारतीय और अफ़्रीकी टीम ने केपटाउन को यह सहायता दी। इन पैसों का इस्तेमाल शहर में पानी की बोतलें पहुंचाने और बोरवेल बनवाने के लिए किया जाएगा। बता दें कि जनवरी में जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा शुरू किया था, उस समय केपटाउन में पानी की समस्या बहुत बड़ी थी।
दान पाने वाले संगठन ने की दोनों टीमों की तारीफ
केपटाउन में खेले गए आखिरी टी-20 मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीकी टीम के फाफ डु प्लेसिस ने 1,00,000 रेंड (दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा) "द गिफ्ट ऑफ दी गिवर्स फाउंडेशन" को दान में दिए। ‘द गिफ्ट ऑफ दी गिवर्स’ की तरफ से कहा गया है कि वह साउथ अफ्रीकी और भारतीय क्रिकेट टीम के इस कदम की प्रशंसा करता है जो कि उन्होंने हमारे पश्चिमी केपटाउन में पड़े सूखे के लिए उठाया है। बता दें कि यह संगठन अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे बड़ा आपदा राहत संगठन है।
ये भी पढ़ें : पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी, पति बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि
दोनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है केपटाउन
इस संकट पर दान देने के बाद अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, यह संकट हमारे लिए काफी बड़ा संकट था। इस दौरे पर आने के बाद हमने विराट कोहली से बात कर के यह तय किया था कि हम कुछ जर्सी पर साइन कर उन्हें नीलाम कर केपटाउन के लिए फण्ड जुटाएंगे। बता दें कि यह शहर ‘डे जीरो’ की ओर बढ़ रहा है और यदि ऐसा हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब आने वाले दो महीने में वहां का सारा पानी खत्म हो जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि केपटाउन दोनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।
Created On :   28 Feb 2018 8:39 PM IST