भारतीय बल्लेबाजो ने पैर जमाने में समय लिया : बाउल्ट

Indian batsman took time to establish his feet: Boult
भारतीय बल्लेबाजो ने पैर जमाने में समय लिया : बाउल्ट
भारतीय बल्लेबाजो ने पैर जमाने में समय लिया : बाउल्ट
हाईलाइट
  • भारतीय बल्लेबाजो ने पैर जमाने में समय लिया : बाउल्ट

क्राइस्टचर्च, 1 मार्च (आईएएनएस)। हाग्ले ओवल मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने यहां की विकेट पर पैर जमाने में समय लिया क्योंकि कीवी गेंदबाजों ने शुरुआत से पर्याप्त दबाव बनाए रखा था।

पहली पारी में 242 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर मेजबान टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर बुरी तरह लड़खड़ा गया। भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक 90 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारत को अब तक 97 रनों की लीड मिली है।

दिन का खेल खत्म होने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में बाउल्ट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के खराब फार्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, वह दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इसमें कोई शक नहीं। हमने कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी पर पर्याप्त दबाव बनाने का लक्ष्य रखा था और हम इसमें सफल रहे। कोहली ने अब तक चारों पारियों में गलतियां कीं। हम भाग्यशाली रहे कि उनका बल्ला नहीं चला।

कोहली ने टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में 2, 19, 3 और 14 रन बनाए हैं।

भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते नजर आए। इसे लेकर बाउल्ट ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च की पिचों पर पैर जमाने में काफी समय लिया।

बकौल बाउल्ट, भारतीय बल्लेबाज लो और स्लो पिचों पर खेलने के आदी हैं। ऐसे में उन्हें यहां दिक्कत हुई। साथ ही हमने उन पर शुरुआत से दबाव बनाए रखा। हमारे बल्लेबाजों के लिए भारत में खेलना बिल्कुल ऐसी ही स्थिति होती है। वे लो औ स्लो विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं।

Created On :   1 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story