कानपुर वनडे से पहले भगवा रंग में रंगे खिलाड़ी, गमछे से हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क, कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेलने के लिए भारतीय टीम यूपी के कानपुर शहर पहुंच गई है। यहां गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों का भगवा स्वागत किया गया। पारंपरिक अंदाज में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ लिखा हुआ भगवा शॉल ओढ़ा कर फूल दिए गए। यहां होटल में भी खिलाड़ियों को देशी कुल्हड़ में चाय दी जाएगी, ऐसी व्यवस्था की गई है।
बता दें कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का निर्णायक तीसरा वनडे मैच 29 अक्टूबर रविवार को खेलना है। फिलहाल भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक मैच हारकर और दूसरा जीतकर 1-1 से बराबरी पर है। जो टीम यह निर्णायक तीसरा मैच जीतेगी वह सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में विराट ब्रिगेड ने कीवियों को 6 विकेट से मात दी थी।
होटल में शानदार स्वागत
जिस होटल में भारतीय टीम ठहरेगी उसको भी पारंपरिक अंदाज में सजाया गया है। उस होटल को दीयों से रोशन किया जाएगा। कुल्हड़ वाली चाय के साथ ही खिलाड़ियों को बनारसी पान भी खिलाए जाएंगे। चाट का ठेला भी लगाया जाएगा, ताकि खिलाड़ी प्रैक्टिस में जाने और आने के समय चाट का स्वाद चख सकें। प्लेयर्स के मसाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्हें एरोमा थेरेपी, थाई मसाज, डिस्ट्रेस मसाज, हॉट स्टोन थेरेपी के अलावा स्वीडिश मसाज भी मिलेंगे।
कानपुर में कोलकाता का खानपान
इस बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों को कोलकाता का खाना स्पेशल रूप से मिलेगा। सभी दर्शक दीर्घाओं में दानापानी कोलकाता के स्टॉल होंगे। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने लोकल वेंडरों के बजाय कोलकाता के राजीव मलिक को खानपान का काम दिया है। इनमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही व्यंजन होंगे। कोलकाता का रोल, सैंडविच, पेटीज, बिरयानी, पॉपकार्न आदि प्रमुख होंगे। सभी वस्तुओं की रेट लिस्ट लगी होगी। इससे अधिक कोई रुपये नहीं ले सकेगा।
Created On :   26 Oct 2017 8:36 PM IST