शशि कपूर के निधन पर क्रिकेटर्स ने कुछ इस तरह से दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर माने जाने वाले शशि कपूर का सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में निधन हो गया। 79 साल के शशि काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार शाम को जैसे ही शशि कपूर के निधन की खबर आई, तो सोशल मीडिया पर #ShashiKapoor ट्रेंड करने लगा और कई बड़ी हस्तियों समेत आम लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने ट्वीट के लिए हमेशा से सुर्खियों में बने रहने वाले टीम इंडिया के फॉर्मर बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने भी खास अंदाज में शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इन सबके अलावा और भी कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने शशि कपूर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहवाग ने खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि
One of the most iconic dialogues ever, #ShashiKapoor . You will continue to inspire future generation of actors. Condolences to family and friends. pic.twitter.com/QBoLf7IlPb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 4, 2017
टीम इंडिया के फॉर्मर बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग हमेशा से अपने अनोखे ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वेटरन एक्टर शशि कपूर के निधन पर भी सहवाग ने उन्हें बेहद ही खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। सहवाग ने शशि कपूर के फेमस डायलॉग "मेरे पास मां है" के जरिए श्रद्धांजलि दी। सहवाग ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म "दीवार" की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा "आप फ्यूचर एक्टर्स के हमेशा इंस्पायर करते रहेंगे।"
सचिन ने भी दी श्रद्धांजलि
Grew up watching this actor who inspired so many emotions. May he rest in peace. #ShashiKapoorji you will be missed. pic.twitter.com/iSyTqU4QjD
— sachin tendulkar (@sachin_rt) December 4, 2017
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर पर इस दिग्गज एक्टर को श्रद्धांजलि दी। सचिन ने शशि कपूर की बचपन से लेकर अब तक की फोटो का एक कोलाज बनाकर शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें लिखा था "इतने सारे इमोशंस को इंस्पायर करने वाले इस एक्टर को देखते हुए बड़ा हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले। शशि कपूर जी आपको हमेशा याद किया जाएगा।
युवराज और कैफ ने भी जताया दुख
Deepest condolences to the Kapoor family on the passing of the legendary actor #ShashiKapoor #RIP
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) December 4, 2017
इसके अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भी शशि कपूर के निधन पर अपना दुख जताया। युवराज सिंह ने शशि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया "शशि कपूर जैसे महान एक्टर के निधन मेरी संवेदनाएं कपूर परिवार के साथ हैं।"
Saddened at the passing away of legendary actor #ShashiKapoor . Heartfelt condolences to his family. pic.twitter.com/nK0tYrZJYk
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 4, 2017
वहीं मोहम्मद कैफ ने भी ट्विटर पर अपना दुख जताते हुए लिखा कि "महान एक्टर शशि कपूर के निधन पर दुख हुआ। उनके परिवार के साथ दिल से मेरी संवेदनाएं हैं।"
बाल कलाकार के रुप में बनाई थी पहचान
79 साल के शशि कपूर ने 1940 के दशक में बाल कलाकार के रूप में अपनी खास पहचान बना ली थी। आग (1948) और आवारा (1951) में बाल कलाकार के रूप में उनके एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है। इसके साथ ही 1950 में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौप पर भी काम किया था। इसके बाद 1970 और 1980 के दशक में शशि कपूर ने कई हिट फिल्में दी। दीवार, सत्यम शिवम सुंदरम, नमक हलाल, सुहाग और त्रिशूल जैसी सुपरहिट फिल्में उनके करियर में रही हैं। इसके साथ ही 2011 में शशि कपूर को "पद्मविभूषण" और 2014 में "दादा साहेब फाल्के" अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
Created On :   5 Dec 2017 3:07 PM IST