चीन ओपन : बैडमिंटन सुपर सीरीज में उलटफेर के बाद पीवी सिंधु बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टार शटलर और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी पीवी सिंधु चाइना ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वॉर्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु अपने इस क्वॉर्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार हुई हैं। शुक्रवार को सिंधु को चीन की युवा खिलाड़ी जाओ फेंगजी ने सीधे सेटों में 11-21, 10-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है। सिंधु अब अगले हफ्ते हांगकांग ओपन में खेलेंगी। वह इसके पिछले चरण के फाइनल्स में पहुंची थीं।
जानकारी के अनुसार वर्ल्ड नंबर दो खिलाड़ी और डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु आज के मैच में फेंगजी के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा है। फेंगजी महिला एकल रैंकिंग में दुनिया की 89वें नंबर की खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी तेजी और स्ट्रोक्स का सिंधु के पास कोई जवाब ही नहीं था। सिंधु के खिलाफ 19 साल की फेंगजी 14-11 से आगे थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार सात अंक जीतकर पहला गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया।
पहला सेट अपने नाम करने के बाद दूसरे गेम में फेंगजी ने 7-2 से शुरुआती बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी। सिंधु ने एक बार मैच को 6-10 पर ले आईं, लेकिन इसके बाद फेंगजी ने स्कोर को 16-7 पर पहुंचा दिया। फेंगजी ने इसके बाद आसानी से दूसरा गेम 21-10 से जीत लिया। फेंगजी ने सिंधु को बगैर मौका दिए सीधे सेटों में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इससे पहले पीवी सिंधु ने गुरुवार को चीन की हान युए को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। सिंधु ने 40 मिनट तक चले इस मैच में चीन की हान युए को सीधे सेटों में 21-15, 21-13 से मात दी थी। जबकि इसी दिन भारतीय शटलर सायना नेहवाल और एचएस प्रणॉय अपने-अपने मैच हारकर पहले ही बाहर हो चुके हैं।
Created On :   17 Nov 2017 8:30 PM IST