BCCI से नाराज हुए विराट, बोले- इतना टाइट शेड्यूल नहीं होना चाहिए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों बीसीसीआई से थोड़े नाराज चल रहे हैं। यह नाराजगी किसी और वजह से नहीं बल्कि टाइट शेड्यूल की वजह से है। विराट का बीसीसीआई से कहना है कि सीरीज की तैयारी के लिए एक महीने का वक्त होना चाहिए, लेकिन हमें तय कार्यक्रम के मुताबिक ही तैयारी करनी होती है। बहुत ज्यादा ही टाइट शेड्यूल होने से खिलाड़ियों को दिक्कतें होने लगती हैं।
जानकारी के अनुसार भारतीय टीम गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में श्रीलकां के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पहुंची है। यहां विराट ने लगातार क्रिकेट सीरीज आयोजित करने और खराब प्लैनिंग को लेकर गुरुवार को बीसीसीआई के सामने अपनी बात रखी है। बता दें कि श्रीलंका टेस्ट सीरीज के बाद विराट की कप्तानी में ही भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 3 टी20 मैच भी खेलने होंगे। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना होगा।
अफ्रीका दौरे को लेकर विराट ने कहा, "हमें साउथ अफ्रीका जाने से पहले सिर्फ 2 दिन का समय मिला है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है और इस स्थिति में खुद को फिट करना है। क्या हमें एक महीने की छुट्टी मिली थी, लेकिन हमने बेहतर तैयारी की। जो हमारे पास है, हमें उसी तरह खुद को तैयार करना है।"
नागपुर में विराट ने कहा, "हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त है और हमें भी समय चाहिए होता है जिसका हम भविष्य में इस्तेमाल कर सकें जिस तरह दूसरी टीमें करती हैं। जब हम विदेश जाते हैं तो दूसरी टीमें काफी समय लेती हैं, लेकिन आप देखिए कि हमें किसी सीरीज की तैयारी के लिए कितना समय मिलता है।
फैन के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ा
कप्तान विराट कोहली दिल से कितने साफ और मिलनसार हैं, इसका नजारा हाल ही में पश्चिम बंगाल में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में देखने को मिला। जब विराट ने अपने एक दिव्यांग फैन से मिलने के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ा। कोहली और उनके फैन के बीच की बातचीत के दौरान काफी लोग उनका वीडियो बना रहे थे और फोटो खींच रहे थे। बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। विराट कोहली वीडियो में अपने फैन का हाल-चाल लेते हुए उससे हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। बाद में वह उससे बात करते हैं और साथ में फोटो खिंचाते हैं।
Created On :   23 Nov 2017 5:29 PM IST