फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम दोहा पहुंची

Indian team reaches Doha for FIFA World Cup -2022 qualifier
फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम दोहा पहुंची
फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम दोहा पहुंची
दोहा (कतर), 7 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के अपने दूसरे मैच के लिए शनिवार को दोहा पहुंच गई।

फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर काबिज भारतीय फुटबाल टीम को मंगलवार को यहां जासीम बिन हमद स्टेडियम में मौजूदा एशियाई चैम्पियन और फीफा रैंकिंग में 62वें नंबर की मेजबान कतर के साथ अपना दूसरा मैच खेलना है।

भारतीय टीम को फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के अपने पहले मैच में गुरुवार को ओमान के हाथों अपने घर में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि टीम अपने पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ चुकी है और अब उसका ध्यान अपने अगले मैच पर है।

स्टीमाक ने यहां पहुंचने के बाद कहा, ओमान मैच अब खत्म हो चुका है और हमने तुरंत ने ही अगले मैच पर अपना ध्यान लगा दिया है। ग्रुप में कतर की टीम एक मजबूत टीम है और उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा। हालांकि सीखने का यह अच्छा मौका है।

कोच ने कहा, मैच को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। निश्चित रूप से हमें चार-पांच खिलाड़ियों का बदलाव करना होगा। यहां डरने का कोई मतलब नहीं है और हम स्कोर करने और अच्छा फुटबाल खेलने पर ध्यान देंगे।

--आईएएनएस

Created On :   7 Sept 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story