भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए वर्ल्ड कप से बाहर
- रवींद्र जडेजा के बाद जसप्रीत बुमराह भी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आधिकारिक तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बाद की जानकारी दी की बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।
बीसीआई ने अपने ट्वीटर हैण्डल से ट्वीट करते हुए कहा कि, "बुमराह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं।"
— BCCI (@BCCI) October 3, 2022
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोर्ड की मेडिकल टीम के हवाले से यह कहा कि बुमराह विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन और एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई जल्द ही बुमराह की रिप्लेसमेंट की ऐलान करेगी।
इसके अलावा बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनियता की शर्त पर पीटीआई को जानकारी देते हुए कहा कि, "यह तय है कि बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है।"
गौरतलब है कि बुमराह पीठ में समस्या की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन माना जा रहा था कि वो वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी यह बयान दिया था कि बुमराह अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं और हमें उम्मीद है कि वो जरुर फिट हो जाएंगे। लेकिन अब पूरी तरह से साफ है कि रवींद्र जडेजा के बाद जसप्रीत बुमराह भी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
Created On :   3 Oct 2022 9:32 PM IST