Indian Wells Masters: फेडरर-थीम फाइनल में पहुंचे, नडाल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर
डिजिटल डेस्क, दुबई। वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल रविवार को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। वहीं वर्ल्ड नंबर-4 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और आस्ट्रिया के स्टार खिलाड़ी डोमिनिक थीम फाइनल में पहुंच गए हैं। घुटने में चोट के कारण नडाल ने फेडरर के खिलाफ मैच से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। जिसका फायदा फेडरर को मिला और वह बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच गए। अब फाइनल में फेडरर का मुकाबला थीम से होगा। जिन्होंने कनाडा के मिलोस रोओनिक को 7-6 (3), 6-7 (3), 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
थीम ने पूरे मैच में मिलोस पर दबदबा बनाए रखा। थीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेट में 5-1 की बढ़त बनाई। रोओनिक ने वापसी की और सेट को टाई-ब्रेकर तक लेकर गए। जहां ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने जीत दर्ज की। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबाल हुआ। दूसरा सेट भी टाई ब्रेकर तक गया। जिसमें रोओनिक ने 7-3 से जीत दर्ज की। तीसरे और आखिरी सेट में थीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा सेट 6-4 से अपने नाम करते हुए मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया।
Created On :   17 March 2019 5:07 PM IST