Indian wells open 2019: भारत के प्रजनेश ने किया उलटफेर, दूसरे राउंड में निकोलोज को हराया
डिजिटल डेस्क, इंडियन वेल्स। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुनेश्वरण ने शनिवार को यहां इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने दूसरे राउंड में उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर-18 निकोलोज बेसिलाशविली को हराकर तीसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की है। गुनेश्वरण ने तीन सेट तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में जॉर्जिया के निकोलोज 6-4, 6-7 (6-8), 7-6 (7-4) से हराया। गुनेश्वरण ने पहले राउंड में भी उलटफेर किया था। उन्होंने दुनिया के 69वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के बेनोइट पेयरे को 7-6, 6-4 से हराया था।
Flying the Indian flag in Indian Wells
— Tennis TV (@TennisTV) March 10, 2019
Gunneswaran defeats No.17 seed Basilashvili to reach round three for the first time#BNPPO19 pic.twitter.com/fVXDEKdd39
निकोलोज के खिलाफ प्रजनेशन की शुरुआत शानदार रही। पहले सेट में वह अपने विरोधी पर हावी नजर आए और जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली। दूसरे सेट में जॉर्जिया के खिलाड़ी ने वापसी की और सेट को टाई-ब्रेकर तक गया जहां प्रजनेशन को 6-8 से हार झेलनी पड़ी। प्रजनेशन को तीसरे सेट में भी जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सेट टाई-ब्रेकरतक गया जहां भारतीय खिलाड़ी ने 7-4 से जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला दो घंटे और 31 मिनट तक चला।
Created On :   10 March 2019 2:24 PM IST