Indian Wells open 2019: सेरेना विलियम्स स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर

Indian Wells open 2019: Serena Williams retires from match against Garbine Muguruza
Indian Wells open 2019: सेरेना विलियम्स स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर
Indian Wells open 2019: सेरेना विलियम्स स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर

डिजिटल डेस्क, इंडियन वेल्स। अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट के तीसरे राउंड के मुकाबले के दौरान स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा। तीसरे राउंड में उनका मुकाबला स्पेनिश खिलाड़ी गर्बिने मुगुरुजा से हुआ। जब उन्होंने मैच बीच छोड़ा तब वह 6-3, 1-0 से पीछे चल रही थी। विलियम्स ने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मैच से रिटायर होने का फैसला किया। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद विलियम्स का यह पहला टूर्नामेंट था। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी। 

विलियम्स ने कहा, मैच से पहले भी मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और मुकाबले के दौरान मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। मुझे चक्कर आए और बहुत ज्यादा थकान महसूस हुई। स्कोर से भले ही यह लगे कि मैंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मैं शारीरिक रूप से अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। मैं अब बेहतर होने पर ध्यान दूंगी और मियामी में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी करूंगी। मुगुरुजा का सामना अगले दौर में किकी बर्टेस से होगा।

Created On :   11 March 2019 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story