भारतीय हॉकी महिलाओं ने बेल्जियम पुरुष टीम को 4-3 से हराया

डिजिटल डेस्क, एंटवर्प (बेल्जियम)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम को 4-3 से हराकर अपना लोहा मनवा दिया है। भारतीय हॉकी टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर अपने यूरोप दौरे का शानदार अंत किया है। भारत ने मैच की शानदार शुरुआत की और उसे 7वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे ड्रैग फ्लिकर गुरजीत ने गोल में बदल दिया था।
इस मैच में बेल्जियम ने चौथे क्वॉर्टर की शुरुरआत में स्कोर 3-4 से कर मैच में समर्पण कर दिया था। इसके बाद अंतिम 10 मिनट में बेल्जियम की टीम ने स्कोर बराबर करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार डिफेंस करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर (सातवें और 11वें मिनट) और कप्तान रानी (13वें और 33वें मिनट) ने दो-दो गोल किए जिससे मेहमान टीम ने दौरे पर पहली जीत दर्ज की। कप्तान रानी ने इसके बाद 13वें मिनट में मैदानी गोल के साथ भारत को 3-0 से आगे कर दिया। पहले क्वॉर्टर के अंत तक यही स्कोर रहा।
Created On :   19 Sept 2017 5:54 PM IST