IND W VS ENG W: तीसरे मैच में इंग्लैंड 2 विकेट से जीता, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय महिला टीम को गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड ने 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने भारत को सीरीज पर क्लीन स्वीप करने से रोका, लेकिन सीरीज की हार से नहीं बच पाई। भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। भारतीय टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को 66 रन और दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया था। तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए और इंग्लैंड को 206 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीता। इंग्लैंड की कैथरीन ब्रुंट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिया प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत की स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं।
@BCCIWomen: 2-1 ODI series winners! #INDvENG pic.twitter.com/sdiqNuZgxY
— ICC (@ICC) February 28, 2019
भारत के लिए मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 74 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पूनम राउत ने भी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 97 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। दिप्ती शर्मा ने 27 और शिखा पांडे ने 26 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रुंट ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। उनके अलावा आन्या श्रब्सुले, जॉर्जिया एल्विस और नटाली शिवर ने 1-1 विकेट लिए।
वहीं इंग्लैंड के लिए डेनिएल व्याट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 82 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट ने 47 और जॉर्जिया एल्विस ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। टैमी ब्यूमोंट ने 21 और कैथरीन ब्रुंट ने 18 रन का योगदान दिया। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। शिखा पांडे और पूनम यादव ने 2-2, जबकि दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया।
Created On :   1 March 2019 10:17 AM IST