भारतीय महिला अंडर-19 फुटबाल टीम ने थाईलैंड को 1-0 से दी मात

- जीत के बावजूद भारतीय टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच सकी
- भारत के लिए मैच में एकमात्र गोल ग्रेस लालरामपारी ने 36वें मिनट में किया
डिजिटल डेस्क, चोनबुरी (थाईलैंड)। एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप क्वालीफायर में रविवार को भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड को 1-0 से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच सकी। भारत के लिए मैच में एकमात्र गोल ग्रेस लालरामपारी ने 36वें मिनट में किया। जिससे भारत, थाईलैंड और नेपाल के अंक बराबर हो गए। लेकिन भारतीय टीम फिर भी क्वालीफायर के दूसरे राउंड में प्रवेश नहीं कर सका, क्योंकि नेपाल के खिलाफ उसका परिणाम बराबर रहा था। भारत, थाईलैंड और नेपाल के 3-3 अंक रहे। हालांकि गोल औसत में थाईलैंड की टीम टॉप पर रही।
भारत, थाईलैंड और नेपाल के 3-3 अंक रहे थे। हालांकि गोल औसत में थाईलैंड की टीम टॉप पर रही। भारत और नेपाल का गोल औसत बराबर था, लेकिन भारत को नेपाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस कारण भारत अंकतालिका में नेपाल से पिछड़ गया। इस मुकाबले में भारत-थाईलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
दोनों टीमों को शुरुआती 20 मिनट में गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी टीम बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद 36वें मिनट में भारत ने शानदार मूव बनाया और ग्रेस लालरेम्परी ने गोल दागकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। मेजबान टीम ने दूसरे हॉफ में वापसी की कोशिश की, लेकिन वह कोई गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
Created On :   29 Oct 2018 2:18 PM IST