नामी रेसलर्स को 'टॉप्स' लिस्ट से हटाया, टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने पर सवाल

Indian wrestlers will not see the 2020 Olympics!
नामी रेसलर्स को 'टॉप्स' लिस्ट से हटाया, टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने पर सवाल
नामी रेसलर्स को 'टॉप्स' लिस्ट से हटाया, टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने पर सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ ने ओलम्पिक मेडल विजेता सुशील कुमार, कांस्य मेडल विजेता योगेश्वर दत्त, कॉमनवेल्थ गेम्स की विजेता गीता और बबीता फोगाट को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) से हटा दिया गया है। इन चारों खिलाड़ियों को हटाने का मतलब साफ है कि संघ को इन खिलाड़ियों से कोई उम्मीद नहीं है। 

संघ के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए टॉप्स के लिए खेल मंत्रालय को भेजी जाने वाली पहली लिस्ट बना ली है। इसमें पुरुष फ्रीस्टाइल से संदीप तोमर उत्कर्ष काले, अमित दहिया, श्रवण, बजरंग, अमित धनकड़ और सत्यव्रत कादियान के नाम हैं। वहीं महिलाओं में रियो ओलंपिक की कांस्य मेडल विजेता साक्षी मलिक, वीनेश फोगाट, रितु फोगाट, दिव्या काकरान और ज्योति के नाम शामिल किए गए हैं। डब्ल्यूएफआइ को लगता है कि गुरुवार को सोनीपत में होने वाले विश्वचैंपियनशिप के लिए ट्रायल में ये पहलवान ही अपने-अपने वर्ग में क्वालीफाई करेंगे।

रखीं ये दलीलें

अगर इनमें से कोई और क्वालीफाई करता है तो उसका नाम भी टॉप्स की लिस्ट में शामिल कर दिया जागए और अगर कोई क्वालीफाई नहीं कर पाता उसके नाम पर भी विचार किया जाएगा। सुशील, योगेश्वर, गीता और बबीता जैसे स्टार पहलवानों का नाम काटने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि सुशील अब राष्ट्रीय पर्यवेक्षक बन गए हैं, इसलिए संघ का मानना है कि अब वो संन्यास ले सकते हैं। कई सालों से वो भारत के लिए नहीं खेले हैं और वो चैम्पियनशिप के ट्रायल में भी नहीं आ रहे है। वहीं योगेश्वर दत्त भी शादी के बाद से राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। गीता-बबीता की बात की जाए तो उन्होंने भी लखनऊ में हुए राष्ट्रीय कैप में भी भाग नहीं लिया था। ऐसा भी हो सकता है कि वो कैम्प की बजाए अपने पिता के गाइडेंस में अभ्यास कर रहीं हो।

Created On :   6 July 2017 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story