आठवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप में भारत का विजयी आगाज, आज न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

Indias victorious win over malaysia by 2-1 in the eighth Sultan Johor Cup
आठवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप में भारत का विजयी आगाज, आज न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत
आठवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप में भारत का विजयी आगाज, आज न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत
हाईलाइट
  • भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान मलेशिया को 2-1 से हराया
  • हरमनजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा ने 1-1 गोल दागे

डिजिटल डेस्क, जोहोर बाहरु (मलेशिया)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान मलेशिया को 2-1 से हराकर आठवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप में शनिवार को विजयी आगाज किया। भारत ने हरमनजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा के 1-1 गोल की बदौलत यह मैच जीता। भारतीय टीम के लिए हरमनजीत ने 12वें और शिलानंद ने 46वें मिनट में गोल दागे। वहीें मोहम्मद जैदी ने 47वें मिनट में मलेशिया के लिए एकमात्र गोल किया। 

 

भारत ने पहले क्वार्टर में मैच के 10वें मिनट में ही एक शानदार मौका बनाया, लेकिन मलेश्यिा के गोलकीपर एड्रियन अल्बर्ट ने बेहतरीन बचाव कर गोल होने से रोका। हालांकि भारतीय टीम ने आक्रमण जारी रखा और 12वें मिनट में हरमनजीत ने गोलकर मैच का और टूर्नामेंट का पहला गोल किया।

 

पहले क्वार्टर में गोल होने के बाद दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा। तीसरे क्वार्टर के शुरू में ही भारत ने 46वें मिनट में शिलानंद के गोल से अपनी बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। लेकिन मेजबान टीम ने इसके कुछ मिनट बाद ही 47वें मिनट में जैदी के गोल के दम पर स्कोर 1-2 कर दिया। भारतीय रक्षापंक्तियों ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में मलेशिया को और कोई गोल नहीं करने दिया तथा 2-1 के स्कोर से टूर्नामेंट के अपने मैच में जीत हासिल कर ली। टूर्नामेंट में भारत को अब अपना दूसरा मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड से खेलना है।

Created On :   7 Oct 2018 9:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story