Asia Open: इंडोनेशिया ने एशिया ओपन की मेजबानी की बोली रद्द की
- इंडोनेशिया ने एशिया ओपन की मेजबानी की बोली रद्द की
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया ने एशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट की मेजबानी की बोली रद्द करने का फैसला किया है। इंडोनेशिया ने यह फैसला थॉमस एंड उबर कप से अपनी टीम के हटने के बाद लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संघ के महासचिव अहमद बुदिहाटरे ने रविवार को एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों ने अपने नागरिकों को इंडोनेशिया की यात्रा नहीं करने की इजाजत दी है और ऐसे में एशियाई बैडमिंटन संघ ने एशिया सीरियल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली नहीं लगाने का फैसला किया है। इससे पहले, विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने इंडोनेशिया को तीन टूर्नामेंटों की मेजबानी करने की जिम्मेदारी थी। इनमें एशिया ओपन 1 और एशिया ओपन 2 और बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल 2020 शामिल है।
बुदिहाटरे ने कहा कि संघ ने बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली रदद करने की अपनी योजना को लेकर खेल मंत्री जैनुददीन अमाली को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, थॉमस कप और उबर कप 2020 को रद्द कर दिया गया है क्योंकि कई देशों ने इस टूर्नामेंट से अपनी भागीदारी वापस ले ली है और यूरोप और एशिया सीरियल्स को भी रद्द कर दिया जाएगा। एक प्रस्ताव रखा गया है कि फरवरी 2021 में थॉमस कप और उबर कप आयोजित किया जाएगा, लेकिन हम अभी भी बीडब्ल्यूएफ की ओर से जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   13 Sept 2020 8:00 PM IST