इंदौर टेस्ट : भारत की बांग्लादेश पर 343 रनों की बढ़त

Indore Test: India lead by 343 runs over Bangladesh
इंदौर टेस्ट : भारत की बांग्लादेश पर 343 रनों की बढ़त
इंदौर टेस्ट : भारत की बांग्लादेश पर 343 रनों की बढ़त

इंदौर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। मयंक अग्रवाल (243) के करियर के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे (86) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के होल्कर स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रनों पर नाबाद लौटे। इन सभी के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे।

बांग्लादेश की ओर से अबू जायेद ने चार विकेट लिए हैं जबकि इबादत हुसैन और मेहेदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली है।

Created On :   15 Nov 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story