INDWI T-20 : खराब फील्डिंग की वजह से हारे मैच : दिनेश कार्तिक

डिजिटल डेस्क, किंगस्टन। रविवार को भारत टी20 का मैच में वेस्टइंडीज से हार गया। टीम की इस हार के बाद बैट्समेन दिनेश कार्तिक ने हार के लिए खराब फील्डिंग को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
छठे ओवर में एविन लुईस ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच उछाला था लेकिन विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बीच गलतफहमी के कारण कैच लपका नहीं जा सका। इसके चार गेंद बाद लुईस को कुलदीप यादव की गेंद पर लाॉन्ग ऑफ में कातर्कि ने जीवनदान दिया।
कार्तिक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर मिस हिट छक्के में तब्दील हो जाता है, तो आपको पता चल जाता है कि ये बैट्समेन का दिन है। बैट्समेन ने दो मौके भी दिए जिन्हें हम भुना नहीं सके। हमने कई कैच छोड़े जिससे मैच पर से पकड़ भी छूट गई। कार्तिक ने आगे कहा 190 बुरा स्कोर नहीं था, लेकिन जिस तरह से लुईस ने बल्लेबाजी की , उसने चौकों से ज्यादा छक्के लगे। वहीं हार्दिक पांड्या की कमी को टीम को खली। चोट के कारण वो नहीं खेल सके।
Created On :   10 July 2017 1:48 PM IST